Bihar News Today: बिहार के मधुबनी से प्रेम प्रसंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां PUBG खेलते हुए मधुबनी के एक मुस्लिम नौजवान को मध्य प्रदेश की एक हिंदू लड़की से प्यार हो गया. इतना ही नहीं लड़की ने धर्म की दीवार को दरकिनार करते हुए सैकड़ों किलोमीटर दूर का सफर तय कर मधुबनी पहुंची और नौजवान से शादी कर दंपति की तरह रहने लगे.
इस अनोखी प्रेम प्रसंग को अब कथित लव जिहाद से जोड़ा जाने लगा है. यह मामला तब उजागर हुआ जब मध्य प्रदेश के उमरजटिया थाना क्षेत्र के रहने वाली लड़की के पिता ने अपनी 18 साल की बेटी के अपहरण होने की आशंका जताते हुए 25 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही मध्य प्रदेश पुलिस लड़की की तलाश में जुटी थी.
इसी दौरान युवती के पिता को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर दिखाई दी, जिससे उनको बेटी के झंझारपुर में होने का अंदेशा हुआ. मुस्लिम नौजवान से शादी करने पर पिता ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ताओं की मदद से जानकारी जुटाई और पुलिस को सूचित किया.
इसके बाद रविवार को मध्य प्रदेश के उमरजोरिया थाना के एएसआई सोनेलाल ठाकुर और महिला सिपाहियों की टीम झंझारपुर पहुंची. स्थानीय थाना पुलिस और नागरिकों की मदद से लड़की को बरामद कर एमपी पुलिस के हवाले कर दिया. हिंदू संगठनों ने युवक और उसके परिजनों पर लव जिहाद का इल्ज़ाम लगाते हुए हंगाम शुरू कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, झंझारपुर मस्जिद चौक निवासी सुल्तान उर्फ मंगला का पुत्र सलमान, लड़की को झंझारपुर लेकर आया था. सलमान का घर मदरसा चौक के पास है और वहीं उसकी अंडे की दुकान भी है. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया और परिवार के अन्य सदस्य भी सामने नहीं आए.
स्थानीय हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस प्रेम कहानी को 'लव जिहाद' का नाम दे रहे हैं. इल्ज़ाम है कि सलमान ने युवती को गेम और चैटिंग के जरिए झांसा देकर झंझारपुर बुलाया और तीन सप्ताह पहले उससे निकाह कर लिया. लड़की मुस्लिम तरीके से ज़िन्दगी जीने लगी थी. काफी कोशिशों के बाद वह अपने पिता और बहन के साथ जाने को तैयार हुई.
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि मामला एमपी में दर्ज है और युवती को वहीं की अदालत में पेश किया जाएगा. फिलहाल युवक फरार है और पुलिस यह जांच कर रही है कि यह सिर्फ प्रेम प्रसंग का मामला है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है. उन्होंने बताया कि युवक और उसके परिजनों की तलाश की जा रही है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam