Nawada News Today: पूरे देश में इस समय मुहर्रम मनाया जा रहा है. बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई जगहों पर मुहर्रम के मौके पर गंगा जमुनी तहजीब का अनूठा संगम देखने को मिलता है. इस दौरान लोगों में हिंदू, मुसलमान के बीच की सारी दूरिया मिट जाती हैं और वे गमे हुसैन में डूबे नजर आते हैं. बिहार के नवादा जिले में इतवार (6 जुलाई) को मोहर्रम के मौके पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें 8 लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए.
यह हादसा नवादा जिले के नेमदरगंज थाना क्षेत्र के दीरी गांव में उस वक्त हुआ जब ताजिया उठाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, जुलूस के दौरान ताजिया जैसे ही ऊपर उठाया गया, वह 11 जार वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली की तार से टकरा गया. इसके संपर्क में आते ही ताजिया उठाने वाले नौजवान बिजली झटके से घायल हो गए.
करंट लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े और कुछ वहीं करंट की चपेट में खड़े रह गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी विनय कुमार ने तत्काल बिजली विभाग से लाइन कटवाने की कार्रवाई कराई और घायलों को तुरंत नवादा सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
ताजिया उठाने के दौरान बिजली के करंट से झुलसने वालों में काजल कुमार (26), अर्जुन चौधरी (25), राजीव कुमार (25), करको कुमार (26), नीतीश कुमार (26), सुबोध कुमार (24), मसूदन मांझी (27) और संजय मांझी (26) शामिल हैं. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है. पीड़ितों के बारे में डॉक्टरों ने बताया है कि फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं और बेहतर से बेहतर से इलाज देने की कोशिश की जा रही है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ताजिया जुलूस की पहले से सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग ने समय पर लाइन नहीं काटी, जिससे यह हादसा हुआ. लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा और मातम का माहौल है, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है. ग्रामीणों और पीड़ितों ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: जुलूस में पिया शरबत, फिर अस्पताल पहुंच गए 150 लोग; जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा