Bihar News: बिहार चुनाव करीब हैं और ऐसे में सियासी बयानबाज़ियां तेज़ हो गई हैं. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी इस चुनाव के लिए काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. इस बीच उनसे एक पत्रकार ने ऐसा सवाल किया कि वह नाराज हो गए. सिर्फ मुसलमानों पर किए गए सवाल से वह खासे खुश नजर नहीं आए.
असदुद्दीन ओवैसी से सवाल पूछा गया था कि बिहार के चुनाव में मुसलमानों की कितनी जिम्मेदारी होगी. जिस पर ओवैसी भड़क गए और कहा कि आप क्या मुसलमान-मुसलमान लगाते रहते हैं. क्या अपर कास्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में क्या अपर कास्ट, दलित और ओबीसी की कोई जिम्मेदारी नहीं है. ओवैसी का सीधे तौर पर कहना था कि केवल मुसलमानों से जुड़ा हुआ सवाल ही क्यों किया जाता है.
ओवैसी आगे कहते हैं कि खाली मुसलमानों पर सवाल क्यों? क्या खाली हम लोग ही वोट डालते हैं, वो भी डालते हैं. आपको पूछना चाहिए कि अपर कास्ट किधर वोट डालेगा, ओबीसी किधर वोट डालेगा और दलित समाज में मांझी है, पासवान हैं, चमार हैं वो किधर जाएंगे. खाली मुसमलानों के बारे में सवाल किया जाता है.
किसी और पार्टी के साथ जाने के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमने स्टेट प्रेसिडेंट, एमएलए और सीनियर लीडर अख्तरुल ईमान को इस चीज की जिम्मेदारी दी है. हमने उनसे कहा कि आप बिहार चुनाव के लिए स्ट्रैटेजी बनाएं.
बता दें, बिहार में आने वाले दिनों में चुनाव होने हैं. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि चुनाव नवंबर के महीने में हो सकते हैं. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से अभी कोई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. सभी सियासी पार्टियां एक्टिव हैं और बयानबाज़ियों ने सियासी गलियारों का माहौल गर्म किया हुआ है.