Kerala Muslim News: केरल के भाजपा नेता पीसी जॉर्ज के खिलाफ मुसलमानों के लिए नफरती बयान देने के लिए केस दर्ज किया गया है. उन्होंने इस हफ्ते एक टीवी डिबेट में मुसलमानों के खिलाफ बयानबाजी की थी. केरल के कोट्टायम जिले की पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ एक्शन लिया है. मुस्लिम यूथ लीग म्यूनिसिपल कमेटी ने इस मामले में भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया है कि जॉर्ज ने एक टीवी डिबेट में मुसलमानों के खिलाफ सांप्रदायिक बयान दिया.
मुसलमानों के खिलाफ बयानबाजी
अपने विवादित बयान में जॉर्ज ने कहा था कि "मैं एराट्टुपेट्टा में बैठकर यह कह रहा हूं. यहां की 40,000 की आबादी में से 38,600 मुसलमान हैं. इस दुनिया में कहीं भी आप जैसी बद्दिमाग सांप्रदायिक ताकतें नहीं हैं. क्या आपके पास दिमाग है? क्या आप दूसरे धार्मिक समूहों के लोगों के लिए नरम रुख रखते हैं? आपको हमारी तरफ से दिखाई जाने वाली विविधता से सीखना चाहिए. क्या हम यह कह रहे हैं कि किसी भी मुसलमान को मार दिया जाना चाहिए? अगर आप मुसलमान हैं, तो आप सांप्रदायिक हैं. यह ऐसा ही हो गया है. आपको भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान चाहिए. पाकिस्तान चले जाओ."
यह भी पढ़ें: Muslim News: केरल में सुअर का गोश्त खाने का चैलेंज; नाराज हुआ ये मुस्लिम संगठन
जॉर्ज ने मुसलमानों से मांगी माफी
जॉर्ज के इस बयान के बाद हंगामा मच गया. सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने कहा कि उन्हें इसके लिए सार्वजनिक तौर से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने माफी मांगी भी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि "मैं बिना शर्त इस बात के लिए माफी मांगता हूं, जो कि मैंने मुसलमानों को आतंकवादी कहा. मैं उन मुस्लिम भाई-बहनों से माफी मांगना चाहता हूं, जो इस देश से प्यार करते हैं और मेरे बयान से दुखी हुए हैं. लेकिन मैं जानता हूं कि उन में से बहुत कम तादाद में वो लो लोग हैं, जो देश के खिलाफ सोच रखते हैं. मैं हमेशा उनका विरोध करूंगा और उनका भी जो धीरे से उनका सपोर्ट करते हैं."
भाजपा का पलटवार
इस दौरान भाजपा के सीनियर नेता और पार्टी के केरल के इंचार्ज प्रकाश जावडेकर ने इल्जाम लगाया है कि सीपीएम वाली केरल सरकार जार्ज से राजनीतिक प्रतिशोध ले रही है. जावडेकर ने एक्स पर लिखा कि "जॉर्ज के खिलाफ दायर FIR एलडीएफ की तरफ से लिया जा रहा राजनीतिक प्रतिशोध है. वह हमास के खिलाफ कुछ भी नहीं कहते हैं."