trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02696496
Home >>Muslim News

मध्य प्रदेश: हिंदू आस्था या रोजी-रोटी? नवरात्रि पर मीट दुकान बंदी पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

देश में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है. एक तरफ मुस्लिम समुदाय पूरे जोरशोर से ईद-उल-फितर के त्योहार की तैयारियों में जुटा है, तो वहीं हिंदु समुदाय चैत्र नवरात्रि की तैयारियों में मसरूफ है. इन सबके बीचे मीट की दुकान बंद करने को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है.

Advertisement
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा
Updated: Mar 27, 2025, 04:44 PM IST
Share

Madhya Pradesh News Today: देश में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है. एक तरफ मुस्लिम समुदाय पूरे जोरशोर से ईद-उल-फितर के त्योहार की तैयारियों में जुटा है, तो वहीं हिंदु समुदाय चैत्र नवरात्रि की तैयारियों में मसरूफ है. इन सबके बीचे मीट की दुकान बंद करने को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं.

इस बाद अब मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने नवरात्र पर मीट की दुकानें बंद करने की मांग की. उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए. विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो लोग गंगा जमुनी तहजीब को लेकर बहुत भाषण देते हैं, अब उन्हें हिंदुओं की आस्था का सम्मान करना चाहिए.

'नवरात्रि पर बंद हो मीट की दुकान'

हिंदूवादी नेता और भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अब हिंदुओं ने मांग की है कि नवरात्रि पर मीट की दुकान बंद करने की, तो ऐसे में मीट की दुकान बंद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ दिन मांस नहीं खायेंगे तो कौन सा धरती पर नहीं रहेंगे. अगर हिंदू मुस्लिम एकता चाहते हो तो हिंदुओं की भावना का सम्मान करें.

कांग्रेस ने की मुआवजा देने की मांग

बीजेपी नेताओं के लगातार मीट दुकानें बंद करने की मांग के पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने दुकान बंद होने पर मीट कारोबारियों को होने वाले नुकसान और उनकी रोजी रोटी पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि देश में पहले ही बेरोजगारी बढ़ी हुई है. 

कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "मीट की दुकान बंद करने से पहले दुकानदारों को मुआवजा देना चाहिए." उन्होंने कहा कि जिनकी 9 दिन दुकान बंद रहेगी सरकार पहले उन्हें मुआवजा दे, जिससे उनकी रोजी रोटी चल सके. 

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

Read More
{}{}