trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02332797
Home >>Muslim News

राजस्थान के अलवर में मुस्लिम भाजपा नेता की सरेआम लाठी-डंडों से पीटकर हत्या!

BJP Muslim leader Yasin Khan killed in Alwar: अलवर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव में ओवरटेक कर बदमाशों ने यासीन खान पहलवान की गाड़ी रोक दी और उन्हें गाड़ी से खींचकर लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. 

Advertisement
 राजस्थान के अलवर में मुस्लिम भाजपा नेता की सरेआम लाठी-डंडों से पीटकर हत्या!
Dr. Hussain Tabish|Updated: Jul 12, 2024, 04:33 PM IST
Share

BJP Muslim leader Yasin Khan killed in Alwar:  राजस्थान के अलवर के मुंगस्का निवासी बीजेपी नेता और कुश्ती संघ के सदर यासीन खान पहलवान पर जानलेवा हमला हुआ किया गया, जिसमें उनकी मौत हो गयी.  ये हमला नारायणपुर थाना क्षेत्र में उस वक़्त किया गया जब वो जयपुर से वापस आ रहे थे. बदमाशों ने उनपर लाठी, डंडों और हथौड़े हमला कर उनके हाथ-पाँव तोड़ दिए और उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. 

बताया जा रहा है कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव में ओवरटेक कर बदमाशों ने एक गाड़ी आगे और एक पीछे लगाकर उनकी गाड़ी रोडी दी थी. ब्लैक कलर की थार और स्कॉर्पियो गाड़ी में बदमाश आये थे. यासीन पहलवान की एसएमएस में उपचार के दौरान 9:00 बजे मौत हो गई, जिसके बाद पूरे परिवार में शोक की लहर छा गई है. बताया जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते घेरकर जानलेवा हमला किया गया है. 

प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता की इस सरेआम जघन्य हत्या से चारों तरफ सनसनी फ़ैल गई है. हमलावार बेलाका के रहने वाले बताए जा रहे हैं. अलवर के समीप बेलाका मामले में उनकी पुरानी रंजिश थी. 1 वर्ष पहले भी दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज हुए थे.आरोपी उसी परिवार के बताए गए हैं. अगर आरोपियों के खिलाफ पुराने मुकदमे हैं और जमानत पर चल रहे हैं. तो उनकी जमानत निरस्त करने के लिए कोर्ट को अवगत कराया जाएगा. नारायणपुर थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद अलवर जिले में नाकेबंदी कराई गई है, लेकिन अभी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है. इस बीच पुलिस ने मृतक परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है. 

भाजपा नेता यासीन के समर्थक एसएमएस अस्पताल में जमा हो गए हैं. अलवर के मुंगसका के मकान पर भी लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. अंतिम दर्शनों के लिए शव को जयपुर अलवर लाया जाएगा. लोग सवाल खड़ा कर आरहे हैं कि भाजपा नेता की भाजपा के राज में हत्या हो जाती है, और अभी तक बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है? 

Read More
{}{}