trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02603457
Home >>Muslim News

BSMEB: 20 तारीख से शुरू होंगे बिहार फैकानिया और मौलवी के एग्जाम, बोर्ड ने कही ये बात

BSMEB:  बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने फैकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) के एग्जाम का ऐलान कर दिया है. एग्जाम की शुरुआत 20 जनवरी से हो रही है. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
BSMEB: 20 तारीख से शुरू होंगे बिहार फैकानिया और मौलवी के एग्जाम, बोर्ड ने कही ये बात
Sami Siddiqui |Updated: Jan 16, 2025, 10:44 AM IST
Share

BSMEB: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने ऐलान किया कि फैकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) के इम्तिहान 20 जनवरी से शुरू हो जाएंगे. बोर्ड ने सभी तलबा से तैयार रहने के लिए कहा है और इस एग्जाम के लिए 241 सेंटर्स मुकर्रर किए गए हैं.

फैकानिया और मौलवी के इम्तिहान

इम्तिहान 20 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे हैं, जो 25 जनवरी तक जारी रहेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक फौकानिया और मौलवी के लिए होने वाले एग्जाम में कुल  99 हजार 901 तलबा हिस्सा लेने वाले हैं. जिसमें फैकानिया के इम्तिहान में 68 हजार 776 और मौलवी के एग्जाम में 31 हजार 125 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे.

क्या हैं एग्जाम के रूल्स

बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मो. नूर इस्लाम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एग्जाम्स को दो शिफ्ट में कराया जाएगा. एक शिफ्ट सुबह की होगी और दूसरी शाम में. बोर्ड ने कहा है कि एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का एकस्ट्रा टाइम दिया जाएगा.

एग्जाम में बैठने की नहीं मिलेगी इजाजत

डॉ. मो. नूर इस्लाम ने जानकारी दी है कि एग्जाम सेंटर पर होर्ड के जरिए दिया गया एडमिट कार्ड ही लेकर आएं. डमी एडमिट कार्ड लाने पर  एग्जाम सेंटर में घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वह एग्जाम हॉल में जरूरी सामान लेकर ही आएं. इसके साथ ही एडमिट कार्ड में लिखे निर्देशों को सही से पढ़ लें.

Read More
{}{}