Chitrakoot: जिले के नीबुहा पुरवा गांव में सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो वायरल होने के बाद तनाव की स्थिति बन गई. वीडियो में कुछ नाबालिग मुस्लिम लड़कों को कथित तौर पर "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाते और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस घटना के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गांव की एक मस्जिद के सामने इकट्ठा होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रदर्शन किया.
बजरंग दल के जिला संयोजक शिवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया. सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर पहले ही सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन युवाओं को यह मैसेज देने के लिए था कि देशविरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात को शांत किया. प्रशासन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है और किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहने की सलाह दी है.
बताया गया है कि वीडियो मुबारक अली नामक युवक के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया था, जिसमें कुछ लड़कों को आपत्तिजनक नारेबाज़ी करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय समुदाय में नाराज़गी देखी गई. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.