Waqf Amendment Act 2025 in West Bengal: वक्फ अमेंडमेंट एक्ट को लेकर पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है. इससे वक्फ कानून का विरोध करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार (12 अप्रैल) को ऐलान किया कि वक्फ अमेंडमेंट एक्ट 2025 पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होगा.
मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर समेत पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में वक्फ कानून के खिलाफ लगातार जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस दौरान ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने इस मामले पर अपनी स्थिति साफ कर दी है, यह कानून हमारे राज्य में किसी भी हालत में लागू नहीं होगा. ऐसे में दंगा किस बात को लेकर हो रहा है?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ का विरोध करने वालों को शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि यह कानून पश्चिम बंगाल की सरकार नहीं लाई है, यह राज्य में किसी सूरत में लागू नहीं होने दिया जाएगा. इसलिए शांति और सद्भाव बनाए रखें. ममता बनर्जी ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों अपील है कि वे सब्र और तहम्मुल से काम लें और शांति बनाए रखें. धर्म के नाम पर कोई अधर्म न करें.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सियासी फायदे के लिए दंगे न भड़काएं, जो लोग दंगे भड़का रहे हैं वो लोग समाज का नुकसान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "आप लोगों को यह जानना चाहिए कि यह कानून हमने नहीं बनाया है. इसे केंद्र की मोदी सरकार ने बनाया है, इसलिए जो जवाब चाहते हैं वह केंद्र से मांगा जाना चाहिए."
चेतावनी देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, "दंगा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई करेंगे, हम किसी भी हिंसक गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं. " उन्होंने आगे कहा, "कुछ लोग सियासी फायदे के लिए धर्म का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए उनके बहकावे में न आएं." सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मेरा मानना है कि धर्म का मतलब मानवता, सद्भावना, सभ्यता और सद्भाव है. इसलिए मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करती हूं."
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam