trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02694657
Home >>Indian Muslim

CM Yogi बोले, मुसलमान हिंदुओं के बीच महफूज महसूस करेगा, लेकिन हिंदू मुसलमानों के बीच...

Yogi on Muslims: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुसलमान हिंदू के इलाके में महफूज महसूस करता है, लेकिन हिंदू मुस्लिम इलाके में बिलकुल महफूज नहीं करते हैं. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
CM Yogi बोले, मुसलमान हिंदुओं के बीच महफूज महसूस करेगा, लेकिन हिंदू मुसलमानों के बीच...
Sami Siddiqui |Updated: Mar 26, 2025, 01:01 PM IST
Share

Yogi on Muslims: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में मुसलमान सुरक्षित हैं. उन्होने कहा कि राज्य में हर कोई महफूज है. एएनआई से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके राज्य में अगर हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं.

योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों पर क्या कहा?

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सौ हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित महसूस करेगा. हालांकि, उन्होंने सौ मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवारों के सुरक्षित होने की संभावना पर सवाल उठाया है .

बात भारत की उदाहरण बांग्दादेश और अफगानिस्तान का!

योगी आदित्यनाथ कहते हैं,"सौ हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित है. उन्हें अपने सभी धार्मिक कार्यों का पालन करने की आजादी होगी. लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित हो सकते हैं? नहीं, बांग्लादेश इसका उदाहरण है. इससे पहले पाकिस्तान इसका उदाहरण था. अफगानिस्तान में क्या हुआ? अगर धुआं है या किसी को चोट लग रही है, तो हमें इससे पहले ही सावधान हो जाना चाहिए. इसी बात का ध्यान रखने की जरूरत है."

2017 के बाद दंगे हुए बंद

सीएम योगी ने दोहराया कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2017 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से राज्य में सांप्रदायिक दंगे बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं. अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो वे भी सुरक्षित हैं. अगर 2017 से पहले यूपी में दंगे हुए थे, अगर हिंदुओं की दुकानें जल रही थीं, तो मुसलमानों की दुकानें भी जल रही थीं. अगर हिंदुओं के घर जल रहे थे, तो मुसलमानों के घर भी जल रहे थे. और 2017 के बाद दंगे बंद हो गए."

यूपी के सीएम ने कहा, "मैं एक साधारण नागरिक हूं, उत्तर प्रदेश का नागरिक हूं, और मैं एक योगी हूं जो सभी की खुशी की कामना करता हूं. मैं सभी के साथ और विकास में विश्वास करता हूं."

 मुस्लिम माइनॉरिटी से जुड़ी ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam
 

Read More
{}{}