trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02218456
Home >>Muslim News

कांग्रेस ने बताया मनमोहन सिंह ने मुसलमानों को आगे लाने की क्यों की थी बात; दिया तर्क

PM on Muslim: हाल ही में पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के उस बयान पर बयानबाजी की जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर मुसलमानों की पहुंच को सुनिश्चित बनाया जाए.  

Advertisement
कांग्रेस ने बताया मनमोहन सिंह ने मुसलमानों को आगे लाने की क्यों की थी बात; दिया तर्क
Siraj Mahi|Updated: Apr 24, 2024, 06:28 AM IST
Share

PM on Muslim: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने एक मीडिया इदारे से खास बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के 'देश के संसाधनों पर मुसलमानों के पहले अधिकार' वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी. राशिद अल्वी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने ऐसा कभी नहीं कहा. उन्होंने हमेशा कहा कि जो सबसे पिछड़ी लाइन में खड़े हैं, जो सबसे ज्यादा पिछड़े लोग हैं, उनका हक देश के संसाधनों पर है. निश्चित तौर पर भारत का मुसलमान सबसे पिछड़ा है. इसमें किसी को कोई ऐतराज नहीं हो सकता है. अगर पिछड़े लोगों को आगे नहीं लाया जाएगा तो देश कभी भी मजबूत नहीं हो सकता है. पिछड़े लोगों को आगे लाना पड़ेगा. समाज के अंदर बराबरी करनी पड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी पैसे वालों की इज्जत करती है, गरीब लोगों की इज्जत नहीं करती है."

राम मंदिर
राशिद अल्वी ने इसके साथ न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी में विचारों को लेकर मतभेद था, मैं इस बात से सहमत नहीं हूं. कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता ने राम मंदिर और सनातन धर्म के खिलाफ कभी बयान नहीं दिया. राशिद अल्वी ने आगे कहा कि कांग्रेस को सबका साथ देना चाहिए. मैं इस बात के खिलाफ हूं कि ओबीसी, उच्च जाति, हिंदू-मुस्लिम करके देश को क्यों बांटना चाहते हैं. सारे देश को साथ लेकर चलना चाहिए. ये काम सिर्फ कांग्रेस पार्टी को ही नहीं, मैं भाजपा को सलाह देना चाहता हूं, अगर देश मजबूत करना है तो सबको साथ लेकर चलना होगा.

कौन होगा पीएम?
अल्वी ने विपक्ष की तरफ से पीएम कौन होगा, इस सवाल पर कहा कि मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं. यह वक्त बताएगा कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा. हां, ये जरूर कह सकता हूं अगर भाजपा सत्ता में आएगी तो नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे. लेकिन, उनका नारा 'अबकी बार, 400 पार' एक मजाक लगता है और शायद भाजपा के लोग भी इस पर विश्वास नहीं करते हैं. अगर भाजपा को इतना यकीन है '400 पार' उनकी सीटें आएंगी, तो उन्हें कहना चाहिए कि 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें नहीं आई तो फिर हम सरकार नहीं बनाएंगे.

हिंदू राष्ट्र
उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाले सवाल पर कहा कि ये भाजपा बताए कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है या नहीं. लेकिन, आज भी हिंदू राष्ट्र बनाने में क्या कमी है, हिंदू राष्ट्र की क्या परिभाषा है? आज सरकार में सभी मंत्री हिंदू हैं, प्रधानमंत्री तो मुसलमान नहीं हैं, सुप्रीम कोर्ट के जज हों या कैबिनेट मंत्री हों, आज एक भी मुसलमान मंत्री नहीं है और हिंदू राष्ट्र के अंदर क्या होगा?

Read More
{}{}