Aligarh Muslim University: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में मौजूद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अक्सर विवादों में रहती है. यहां पर आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है, इसलिए यूनिवर्सिटी सुर्खियों में रहती है. हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉस्टल में बीफ (गोमांस) बिरयानी का नोटिस लगा, तो बवाल मच गया. इस मामले को लेकर हिंदूवादी नेता सख्त हो गए हैं. उन्होंने वाइस चांसलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि किसी को भी हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.
नोटिस में हुई गलती
हॉस्टल में लगे नोटिस के वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी इंतजामिया एलर्ट हो गई है. लेकिन आज तक ने लिखा है कि ऐसा शाब्दिक गलती की वजह से हुआ है. ताजा अपडेट के मुताबिक नोटिस में गलती को सुधार दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले पर भाजयुमो महानगर मंत्री पार्षद ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अब बीफ परोसा जाएगा. उनके मुताबिक देश में अमन को खतरा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. आज कई जगहों पर भाजपा की सरकार है. ऐसे में लोग चाहते हैं कि किसी भी तरह से हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करके शांति खत्म की जाए. लेकिन हम लोग अमन व अमान बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं.
गलती पर कार्रवाई की मांग
उन्होंने मांग की है कि यूनिवर्सिटी की वायस चांस्लर इस मामले पर सफाई जारी करें. साथ ही वायस चांस्लर ये भी बताएं कि वह ऐसा करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे. उन्होंने मांग की कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ऐसा काम करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करें और उस पर मुकदमा चला कर उसे जेल भेजने की तैयारी करें.
क्या है बीफ और बफेलो मीट?
आपको बता दें कि बीफ (गोमांस) को कहा जाता है. उत्तर भारत में गोमांस पर पाबंदी है. लेकिन यहां भैंसे के मीट पर पाबंदी नहीं है. उत्तर भारत में कई जगहों पर भैंसे का मीट परोसा जाता है. इसको गलती से बीफ लिख दिया जाता है. हालांकि इसको बफेलो मीट (भैंसे का गोश्त) लिखा जाना चाहिए.