trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02630926
Home >>Muslim News

इस राज्य के मंत्री के बिगड़े बोल; बोले- गो तस्करों को देखते ही गोली मारने का दूंगा आदेश

Karnataka News: कर्नाटक में एक मंत्री ने कहा है कि गो तस्करों को देखते ही गोली मारने का आदेश दूंगा. उन्होंने कहा कि हम गाय का दूध पीते हैं इसलिए इस काम को रुकना चाहिए.

Advertisement
इस राज्य के मंत्री के बिगड़े बोल; बोले- गो तस्करों को देखते ही गोली मारने का दूंगा आदेश
Zee Salaam Web Desk|Updated: Feb 04, 2025, 01:02 PM IST
Share

Karnataka News: उत्तर कन्नड़ जिले में गाय चोरी की घटनाओं के बीच जिले के प्रभारी मंत्री मनकल एस. वैद्य ने चेतावनी दी है कि गो तस्करी में लिप्त पाए जाने वाले लोगों को खुलेआम सड़कों या चौराहे पर गोली मार दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वह जिले में इस तरह की गतिविधियों को जारी नहीं रहने देंगे. उन्होंने यकीन दिलाया कि इंतजामिया गायों और गो पालकों के हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है. वैद्य का यह बयान हाल में होन्नावर के पास एक गर्भवती गाय के वध की घटना को लेकर फैले आक्रोश के बाद आया है.

कई सालों से हो रहे गाय चोकी के मामले
मनकल एस. वैद्य ने कहा, "गाय चोरी के मामले कई सालों से हो रही हैं. मैंने SP (पुलिस अधीक्षक) से कहा है कि यह रुकना चाहिए और किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होना चाहिए. यह गलत है. हम गाय की पूजा करते हैं. हम इस पशु को प्यार से पालते हैं. हम इसका दूध पीकर बड़े हुए हैं." मंत्री ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पुलिस को साफ निर्देश दिए हैं कि जो भी इस अपराध में शामिल पाया जाए, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें: स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने पर कंफ्यूजन में शिक्षा मंत्री: उम्मीद में हैं प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स

मुल्जिमों को मारी जाए गोली
मनकल एस. वैद्य ने कहा, "कुछ मामलों में गिरफ्तारी हुई है. अगर ऐसे मामले जारी रहे, तो... शायद मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए, लेकिन मैं सुनिश्चित करूंगा कि मुल्जिमों को सड़क पर या चौक पर गोली मार दी जाए. काम करिए, कमाइए और खाइए. हमारे जिले में रोजगार के बहुत मौके हैं. लेकिन हम किसी भी कीमत पर गो तस्करी में शामिल लोगों का सपोर्ट नहीं करेंगे." मंत्री ने कहा कि ऐसे मामले पहले भी हो चुके हैं, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में थी. मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल पर निशाना साधा और सत्ता में रहने के दौरान इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहने का इल्जाम लगाया.

Read More
{}{}