Cuttack Viral Video: देश के अलग-अलग हिस्सों में मुसलमानों को उनकी धार्मिक पहचान की वजह से निशाना बनाए जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और झारखंड में कथित गौरक्षकों ने मुस्लिमों पर हमले किए हैं, वहीं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मुस्लिम दुकानदारों को नाम पूछकर निशाना बनाया गया और उनके साथ मारपीट व लूटपाट की गई.
इसी तरह का एक चौंकाने वाला मामला ओडिशा के कटक जिले के झिनकिरिया से सामने आया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक मुस्लिम फेरीवाले को बहुसंख्यक समाज के एक व्यक्ति ने सरेआम अपमानित किया और उसे जान से मारने की धमकी दी.
वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी युवक फेरीवाले से उसका धर्म पूछकर उसे लगातार धमका रहा है.उसने फेरीवाले को "रोहिंग्या और बांग्लादेशी" कहकर अपमानित किया और इलाका छोड़ने को कहा. आरोपी ने अपना नाम चंदन दास बताया है. आरोपी चंदन दास ने जबरदस्ती फेरीवाले से आधार कार्ड दिखाने की मांग की और धमकी देने लगा.
इतनी ही नहीं आरोपी चंदन दास ने पीड़ित फेरीवाले पर पुलिस को फोन करने का दबाव भी बनाया, जबकि पीड़ित लगातार हाथ जोड़कर उसे जाने देने की मिन्नतें करता रहा, यह कहते हुए कि उसके फोन में पुलिस का नंबर नहीं है. आरोपी लगातार पीड़ित को भद्दी गालियां दे रहा था और उसे 'बांग्लादेशी' बताकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था.
पीड़ित फेरीवाले ने आश्वासन दिया कि वह तुरंत अपना सामान मालिक को सौंपकर अपने घर मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) चला जाएगा. इस पर आरोपी चंदन दास ने धमकाते हुए कहा, "मुसलमानों को जहां भी देखो, भरपूर विरोध करो. पुलिस को बताना कि मुझे चंदन दास ने पकड़ा था और भगा दिया." उसने यह भी धमकी दी कि अगर वह दोबारा उस इलाके में दिखा, तो उसकी बेरहमी से पिटाई करेगा. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई.