trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02678282
Home >>Muslim News

Damoh News: कसाई मंडी इलाके में रात भर पुलिस की दबिश, पुलिस को किसकी तलाश?

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह के कसाई मंडी इलाके में रात भार पुलिस ने दबिश डाली है. कई घरों की टीम ने तलाशी ली है. आखिर क्या मामला है, आइये जानते हैं पूरी डिटेल

Advertisement
File Photo
File Photo
Sami Siddiqui |Updated: Mar 12, 2025, 11:49 AM IST
Share

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह में 7 मार्च को हुई गोकशी की बड़ी वारदात के बाद लगातार पुलिस एक्टिव मोड़ में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस न रात भर कसाई मंडी इलाके में दबिश की है. एसपी ने स्पेशल टीम बनाई है और ये टीम इन इलाको के आदतन अपराधियो की धरपकड़ कर रही है.

घरों में ले रही है तलाशी

इस टीम का जिम्मा जिले के एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा को दिया गया है और खुद एडिशनल एसपी इन इलाकों में गश्त करने के साथ अपराधियो के घरों की तलाशी ले रहे हैं. पुलिस को गोकशी में शामिल उन लोगो की तलाश है जो कई सालों से इस तरह के कामों को अंजाम दे रहे हैं. 

एडिशनल एसपी ने कही ये बात

एडिशनल एसपी सन्दीप मिश्रा के मुताबिक रमज़ान और होली का त्योहार खास है और इनमे कोई अराजक स्थिति न बने इसके लिए मौजूदा हालातो के मद्देनजर जिले के अलग अलग जगहों की फोर्स को पहले ही जिला मुख्यालय पर तलब किया गया है इसके अलावा दूसरे जिलों से भी फोर्स मांगी गई है ताकि सब कुछ शांति पूर्वक हो सके.

लोगों के घरों पर चलेगा बुलडोजर

इसके साथ ही प्रशासन ने कसाई मंडी इलाके में घरों को चिन्हित किया है. जिन पर बुलडोजर एक्शन होना है. यह ऐसे घर हैं जिन्हें बिना प्रशासन की इजाजत के बनाया गया है और साथ ही ऐसे घर हैं जिन्हें कब्जा करके बना दिया गया है. 

बता दें, 7 मार्च को दमोह से गोकशी की घटना सामने आई थी, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था और प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है और निवासियों को तीन दिन के अंदर घर खाली करने के आदेश दिए हैं.

Read More
{}{}