West Bengal News Today: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर पश्चिम बंगाल में लगातार विरोध हो रहा है. मुस्लिम संगठन अब प्रदेश के सिलीगुड़ी में रैली आयोजित कर वक्फ कानून का विरोध करेंगे. इसके बाद पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद राजू बिष्ट ने मुस्लिम संगठनों को लेकर चौंकाने वाला दावा किया.
दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद राजू बिष्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने सिलीगुड़ी में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में रैली आयोजित करने के लिए एक इस्लामी संगठन को दी गई अनुमति को वापस लेने का आग्रह किया.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजू बिष्ट ने शनिवार (12 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में एक इस्लामी समूह के जरिये 15 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली रैली पर चिंता व्यक्त की. बीजेपी सांसद ने दावा किया कि इस रैली में शामिल होने के लिए बंगाल के बाहर से मुसलमा इकट्ठा हो रहे हैं.
सांसद राजू बिष्ट ने पत्र में आरोप लगाया कि यह इस्लामी समूह हिंसा भड़का रहा है और राष्ट्र विरोधी बयान दे रहा है. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से 'चिकेन नेक' क्षेत्र की संवेदनशील स्थिति पर प्रकाश डाला. बीजेपी सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि दार्जिलिंग जिले में मुसलमानों की आबादी महज पांच फीसदी है और विरोध प्रदर्शन बाहरी लोगों के जरिये आयोजित किया जा रहा है.
दार्जिलिंग से सांसद ने ममता बनर्जी से विरोध रैली के लिये अनुमति वापस लेने, सुनियोजित गड़बड़ी की कोशिश को विफल करने के लिए सिलीगुड़ी और संवेदनशील 'चिकेन नेक' क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने की. इतना ही राजू बिष्ट ने जनता को आश्वस्त करने के लिए फ्लैग मार्च निकालने का अनुरोध किया.
आपको बता दें, सिलीगुड़ी कॉरिडोर को 'चिकन नेक' क्षेत्र कहा जाता है और यह भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है. यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस चिकन नेक का कॉरिडोर लंबाई 60 किलोमीटर है और चौड़ाई 21 किलोमीटर है. इसके पास सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और उत्तरी बंगाल जैसे संवेदनशील राज्य हैं.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam