trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02498780
Home >>Muslim News

सोशल मीडिया पर मौजूद 'दारुल उलूम' के सभी खाते हैं फर्जी; फतवों पर न करें भरोसा

Darul Uloom Deoband: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे पेज हैं जो दारुल उलूम देवबंद का अधिकारिक पेज होने का दावा करते हैं, हालांकि आज दारुल उलूम के मोहतमिम ने बता दिया है कि ये सारे पेज फर्जी हैं.

Advertisement
सोशल मीडिया पर मौजूद 'दारुल उलूम' के सभी खाते हैं फर्जी; फतवों पर न करें भरोसा
Zee Salaam Web Desk|Updated: Nov 03, 2024, 12:17 PM IST
Share

Darul Uloom Deoband: उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में मौजूद मशहूर इस्लामी शिक्षण संस्था 'दारुल उलूम देवबंद' ने कहा है कि सोशल मीडिया पर उसका कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है. दीगर सोशल मीडिया मंचों पर उसके नाम से मौजूद सभी खाते फर्जी हैं. इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने शनिवार को जारी बयान में यह बात कही और ऐसे खाते का प्रबंधन करने वालों से कहा कि वे भ्रम पैदा करना बंद करें.

फर्जी हैं सोशल मीडिय पेज
नोमानी ने कहा कि दारुल उलूम से जुड़ी सभी खबरें और घोषणाएं संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर ही दी जाती हैं. उन्होंने कहा, "विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर दारुल उलूम देवबंद के नाम से कई खाते हैं, जिनकी डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) पर भी दारुल उलूम की फोटो है. इन खातों पर दारुल उलूम से जुड़ी जो भी खबरें साझा की जाती हैं, उनका संचालन दारुल उलूम प्रबंधन तंत्र की तरफ से नहीं किया जाता और ये सभी फर्जी हैं." नोमानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर दारुल उलूम के नाम से संचालित फर्जी खाते गलतफहमी और विवाद का कारण बनते हैं इसलिए वह फर्जी खातों का प्रबंधन करने वालों से अपील करते हैं कि वे इन्हें तुरंत बंद कर दें क्योंकि यह संस्था के सिद्धांतों और विश्वसनीयता के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इस तरह का भ्रम फैलाना कानूनी अपराध भी है,

यह भी पढ़ें: दारुल उलूम देवबंद पर FIR दर्ज करने का आदेश; 'गजवा-ए-हिंद' का कर रहा था प्रचार!

क्या है मामला?
आपको बता दें कि दारुल उलूम देवबंद मुसलमानों को तालीम देने के लिए एक इदारा है. यहां कई तरह के इस्लामी कानून पढ़ाए जाते हैं. कई सोशल मीडिया यूजर पैसे और नाम कमाने के लिए दारुल उलूम के नाम से सोशल मीडिया पर चैनल और पेज चलाते हैं. कई बार ये पेज दारुल उलूम की वेबसाइट से जानकारी लेकर अपने पेज पर डालते हैं तो कई बार एजेंडा सेट करने के लिए दारुल उलूम के हवाले से जानकारी साझा करते हैं. अब इन फर्जी पेज पर दारुल उलूम के मोहतमिम सख्त हुए हैं.

Read More
{}{}