Darul Uloom Deoband on Holi: होली और जुमा एक साथ होने की वजह से दारुल उलूम देवबंद ने मुसलमानों से खास अपील की है. बता दें, इस संयोग की वजह से प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर जुमा की नमाज 2:30 के बाद अदा की जा रही है.
दारुल अलूम देवबंद ने अपील की है कि लोग अपनी नज़दीकी मस्जिदों में ही जुमा की नमाज अदा करें. दारुल उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी का कहना है कि जब तक कोई इमरजेंसी काम न हो तब तक इस दिन सड़कों पर न निकलें. उन्होंने आगे कहा कि रमजान का पाक महीना जारी है और इस महीने में मुसलमानों को खूब इबादत करनी चाहिए. नमाज के साथ-साथ कुरान की तिलावत पर भी खास ध्यान देना चाहिए.
सहारनपुर के देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद ने सभी तबकों खास तौर पर मुसलमानों को होली के दिन संयम और अमन बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी मुसलमान अपने नज़दीकी मस्जिदों में जुमा की नमाज़ अदा करें. बाहर निकलने से बचें और गलतफहमी के कारण न बनें.
होली पर राज्य में जुमा की नमाज का टाइम बदल गया है. सीएम योगी की अपील के बाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जुमा की नमाज 2:30 बजे के बाद अदा की जाएगी. संभल में भी सिक्योरिटी टाइट की गई है. एसपी बिश्नोई ने जानकारी दी है कि होली के लिए जुलूस निकाले जाएंगे, शहर के सभी हिस्सों में पहले ही होली मनाई जाएगी और लोग दोपहर 2:30 बजे से पहले होली खेलेंगे. उचित पुलिस बल की तैनाती की गई है. मुझे उम्मीद है कि यह होली सभी के लिए खुशियां लेकर आएगी. दोपहर 2:30 बजे के बाद जुमा की नमाज अदा की जाएगी."