trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02714924
Home >>Muslim News

मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर बवाल, BJP विधायक बोले- 'इतनी परेशानी है तो पाकिस्तान चले जाएं'

Maulana Sajid Rashidi on Hanuman Jayanti Shobha Yatra: मौलान साजिद रशीदी के हालिया बयान को लेकर छिड़े विवाद के बाद दिल्ली बीजेपी विधायक और मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा कि इस तरह के बयानों के जरिये साजिद रशीदी ने हिंदुओं को भड़काने का काम किया है.  

Advertisement
मौलाना शहाबु्द्दी बरेली और विधायक अजय महावर
मौलाना शहाबु्द्दी बरेली और विधायक अजय महावर
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 12, 2025, 06:44 PM IST
Share

Sajid Rashidi Controversial Statement: मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के जरिये दिए गए विवादित बयान पर सियासी पारा हाई हो गया. मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर दिल्ली बीजेपी विधायक अजय महावर और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 

दिल्ली की घोंडा (उत्तर-पूर्व) से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय महावर ने मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ताजिया निकलता है उनके हाथ में तलवार होती है कोड़े मारते है तब कहां ये रोते हैं. उन्होंने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी को ज्यादा दिक्कत है शोभा यात्रा से तो पाकिस्तान चले जाएं.

'भाईचारा बर्बाद करना चाहते हैं रशीदी'

बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा, "मौलाना साजिद रशीदी जैसे लोग भाईचारे को बर्बाद करना चाहते है. ये हमारे धर्म पर टिप्पणी न करें तो बेहतर होगा." उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "हमारी शोभा यात्रा में जय श्री राम का उद्घोष होता है, अगर इससे मौलाना को डर लगता है तो 1000 बार लगे." अजय महावर ने कहा कि जयकारा करना भक्ति दिखाना होता है.

अजय महावर ने कहा, "हमारी यात्राओं में कभी हथियार नहीं होते." उन्होंने कहा, "हिंदुओं ने कभी अत्याचार नहीं किया, हमने सिर्फ अत्याचारों को झेला है." बीजेपी विधायक ने दावा किया कि आज सनातन का उत्थान हो रहा है, संभल में आज होली मनाई जा रही है. महावर ने कहा कि संविधान में पहले पेज पर राम दरबार बना हुआ है, राम और हिन्दू धर्म ही हमारी संस्कृति है. उन्होंने दावा किया कि "मुगल मुट्ठी भर आए थे और आज जितने भी दूसरे धर्म हैं, सब कन्वर्टेड हैं."

साजिद रशीदी को इस आलिम ने दी नसीहत

मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर बरेली के उलेमा ने कड़ा रुख दिखाया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने मौलाना साजिद रशीदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "उन्होंने हिंदुओं के त्योहार पर और आयोजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं."

मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने साजिद रशीदी को नसीहत देते हुए कहा, "हर धर्म में हर त्योहार और जुलूस की अपनी अपनी परंपराएं हैं और ऐसे में जुलूस और त्योहार पर इस तरह की बातें करना बेहद गलत है. शहाबुद्दीन बरेलवी ने मौलाना साजिद रशीदी के बयान को गलत बताते हुए सिरे से खारिज किया है. 

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष ने कहा, "यह कहना बेहद गलत है कि हिंदुओं के जुलूस में तलवारें लहराई जाती हैं." उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देकर मौलाना साजिद रशीदी ने हिंदुओं को भड़काने का काम किया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मौलाना साजिद रशीदी ने बहुसंख्यक समाज को लेकर विवादित बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि हनुमान जन्मोत्सव पर निकलने वाली यात्राओं में कट्टे और तलवारें लहराई जाती हैं. हिंसा इसीलिए होती है. उन्होंने कहा था कि धार्मिक यात्राओं में तलवारों और डीजे का क्या काम है. साजिद रशीदी ने कहा था कि हमारे जुलूस देखते होंगे, जिसमें बहुत शांति के निकाले जाते हैं और इसमें डीजे वगैरा कुछ नहीं होता है.

मौलाना साजिद रशीदी ने विवादित बयान देते हुए कहा, "हिंदुओं में चलन बन गया है, तलवारे लहराएंगे और फिर वहां अनर्गल बातें भी होती हैं." उन्होंने कहा था कि "ऐसी यात्राओं पर तो प्रतिबंध लग जाना चाहिए. यह धार्मिक यात्रा नहीं होती है बल्कि राजनीतिक यात्राएं होती हैं. वेद में भी इस तरह की यात्राओं की इजाजत नहीं है." रशीदी ने कहा, "आप कट्टा लेकर के करना क्या चाहते हैं? एक समुदाय को डराना चाहते हैं." मौलाना खालिद रशीदी के इस बयान के बाद बवाल खड़ा हो गया है.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}