Delhi News Today: दिल्ली के जहांगीरपुरी मार्केट में सोमवार (4 अगस्त) की शाम की घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, जब एक 15 साल की छात्रा अपने दोस्त के साथ स्नैक्स लेने खड़ी थी, तभी एक नौजवान ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने से नाबालिग छात्रा जमीन पर गिर पड़ी, जिसे आनन फानन में अस्पताल में इलाज पहुंचाया गया.
दरअसल, दिल्ली के जहांगीरपुरी के डी‑ब्लॉक मार्केट में सोमवार रात लगभग सवा आठ बजे 15 साल की एक मुस्लिम लड़की अपनी सहेली प्राची के साथ बाजार में स्नैक्स खा रही थी. इस बीच आर्यन (उम्र 20 साल) नाम का एक नौजवान ने अपने एक साथी के साथ मौके पर पहुंचा और पीड़िता मुस्लिम लड़की पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई, स्थानीय लोगों ने पीड़िता को तुरंत बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने चिकित्सकीय जांच पड़ताल के बाद घायल पीड़िता को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने मृतका को चार गोलियां मारीं. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.
बताया जा रहा है कि आरोपी आर्यन पुत्र दिनेश जहांगीरपुरी का ही रहने वाला है. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि दोनों महीनों से एक दूसरे को जानते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी नाबालिग मुस्लिम लड़की से एकतरफा प्यार करता था, जब पीड़िता ने आरोपी आर्यन के प्रपोजल को इंकार कर दिया तो वह काफी नाराज हो गया. इसी बात को लेकर उसने मृतका की गोली मारकर हत्या कर दी.
इस मामले में जहांगीरपुरी पुलिस ने तुरंत हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी आर्यन की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग समेत अलग-अलग एंगल से मामले की जांच की जा रही है. इस घटना ने न सिर्फ परिवार को झकझोर दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.