trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02735518
Home >>Indian Muslim

वक्फ संपत्ति की अवैध बिक्री पर दिल्ली हाईकोर्ट का एक्शन, पुलिस और MCD से मांगा जवाब

Delhi High Court on Waqf Property: पराओ वाली मस्जिद की प्रबंधन समिति ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर किराये पर दी गई वक्फ संपत्ति के बेचने की शिकायत की है. हाईकोर्ट की जस्टिस तारा वितस्ता गंजी की बेंच ने मामले पर सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस, MCD समेत अन्य अधिकारियों से जवाब तलब किया है.   

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 29, 2025, 05:31 PM IST
Share

Delhi News Today: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार (28 अप्रैल) को शाहदरा स्थित एक वक्फ संपत्ति की अवैध बिक्री के मामले में दिल्ली पुलिस, दिल्ली वक्फ बोर्ड, नगर निगम (MCD), विक्रेता और खरीदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस वक्फ संपत्ति को किरायेदार ने बेच दिया है, जिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. 

यह याचिका मस्जिद पराओ वाली की प्रबंधन समिति ने एडवोकेट वजीह शफीक के जरिये दाखिल की है. याचिकाकर्ता ने अदालत से दरख्वास्त की है कि बाबरपुर रोड, वेस्ट रोहताश नगर, शाहदरा में स्थित लगभग 118 वर्ग गज की वक्फ संपत्ति की अवैध बिक्री पर संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये जाएं.

विभागों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन

दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस तारा वितस्ता गंजी की बेंच ने मामले में सुनवाई के बाद संबंधित पक्षों को दो हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 मई को होगी. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस, MCD और अन्य विभागों ने अदालत को यकीन दिलाया कि वे इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे.

शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

याचिका में बताया गया है कि जब वक्फ संपत्ति की अवैध बिक्री और खरीद की जानकारी मिली, तो मस्जिद समिति ने 13 जनवरी 2025 को शाहदरा थाना प्रभारी से मुलाकात कर उन्हें पूरी जानकारी दी. इसके बाद 14 जनवरी 2025 को समिति ने एक लिखित शिकायत दिल्ली वक्फ बोर्ड और एसएचओ को दी. इसके अलावा 16 जनवरी 2025 को एक प्रतिनिधिमंडल ने MCD के अधिकारियों से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई गई.

याचिका में आरोप लगाया गया है कि शिकायत के बावजूद अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कोर्ट में मस्जिद पराओ वाली की प्रबंधन समिति ने एडवोकेट वजीह शफीक ने बताया कि इस वक्फ संपत्ति को मेसर्स दयाल सिंह इंदरजीत सिंह के प्रोपराइटर दयाल सिंह को किराये पर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें: मुसलमानों को न घुसने दिया जाए...चारधाम यात्रा में मुस्लिमों की एंट्री पर क्या बोल गए हिंदू और संत?

 

Read More
{}{}