Delhi News Today: हालिया दिनों संशोधित वक्फ कानून लागू होने के बाद इसके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सलन लॉ बोर्ड ने 'बत्ती गुल' अभियान के जरिये वक्फ कानून का विरोध करने का ऐलान किया था. इस विरोध का असर राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिला, जब बुधवार (30 अप्रैल) की रात को लोगों ने अपने घरों की लाइटें 15 मिनट के लिए बंद कर दिया.
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुल्क भर में प्रोटेस्ट और कॉन्फ्रेंसों का दौर जारी है. इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम प्रसनल लॉ बोर्ड के अपील पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज बुधवार रात को 9 बजे से 9:15 तक अपने दुकान और मकानों की लाइटें बंद करके इस कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट किया है.
दिल्ली के कई मुस्लिम इलाकों में इसका खास असर देखा गया है. CAA कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले शाहीन बाग में बत्ती गुल का असर देखा गया. AIMPLB की अपील के मुताबिक, शाहीन बाग में लोगों ने अपने घरों, दुकानों सहित अन्य जगहों की लाइटें बंद रखीं, जिसकी वजह से पूरा इलाका 15 मिनट के लिए अंधेरे में डूब गया.
शाहीन बाग के स्थानीय निवासी डॉ फैजान शाहिद ने कहा कि यह अभियान शुरू किया गया है गवर्नमेंट को यह बताने के लिए कि यह वक्फ कानून न सिर्फ मुसलमानों के बल्कि संविधान के खिलाफ है. इसलिए सरकार से यह अपील है कि वह इस कानून को वापस ले. देश में जो भी संविधान का मानने वाला है, चाहे वह किसी भी जाति या मजहब का हो, वह इस कानून का विरोध जरुर करेगा. उन्होंने कहा कि इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है, इस पर देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था का जो भी फैसला आएगा, वह हमें मंजूर है.
शाहीन बाग के रहने वाले अब्दुल लतीफ जो पेशे से सोशल वर्कर भी हैं, उन्होंने बताया कि AIMPLB के अनुरोध पर आज 15 मिनट तक सभी जगह की लाइटें बंद रखी गई थीं. उन्होंने बताया कि इसका असर न सिर्फ शाहीन बाग में बल्कि जामिया नगर के सभी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के अलावा दूसरी जगहों पर भी देखने को मिला. अब्दुल लतीफ ने कहा कि सरकार जब तक वक्फ कानून को वापस नहीं ले लेती है, हमारा विरोध शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा.
दरअसल, मुस्लिम समाज का मानना है कि भाजपा सरकार द्वारा वक्फ संशोधन कानून बनाकर वक्फ बोर्ड को कमजोर करने और मजहबी अधिकारों को धिनने की कोशिश की गई है. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम प्रसनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम सुदाय से अपील करते हुए कहा था कि बुधवार शाम 9 बजे से 9:15 तक अपने दुकान व मकानों की लाइट को बंद कर के इस कानून के खिलाफ एकता को दिखाए और इस रूप में अपना प्रोटेस्ट दर्ज कराएं.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam