trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02713132
Home >>Muslim News

Delhi: मुस्तफाबाद में मेहराज को गोली मारकर फरार हुआ हमलावर, पुलिस कर रही तलाश

Delhi News: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलके में मेहराज नाम के एक शख्स को बदमाशों ने गोली मार दी. पीड़ित के पिता ने पुलिस को फोन किया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Delhi: मुस्तफाबाद में मेहराज को गोली मारकर फरार हुआ हमलावर, पुलिस कर रही तलाश
Sami Siddiqui |Updated: Apr 11, 2025, 08:02 AM IST
Share

Delhi News: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों के जरिए कथित तौर पर गोली मारे जाने से एक शख्स घायल हो गया है, जिसके बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर शाम इस बात की जानकारी दी है.

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में हमला

दिल्ली पुलिस ने बताया कि रात करीब 10 बजे दयालपुर थाने में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत गली नंबर 15, मुस्तफाबाद पर पहुंची, जहां फोन करने वाले अतीक अहमद ने बताया कि उसके बेटे मेहराज (25) को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने कहा,"गोली लगने की वजह से मेहराज घायल हो गया और उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है." पुलिस के मुताबिक, बीएनएस की धारा 109(1)/3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 27/54/59 के तहत थाना दयालपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

पुलिस अधिकारी ने लिया जायज़ा

असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस गोकुलपुरी और स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) दयालपुर घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया, और पीड़ित परिवार से जानकारी इकट्ठठा की. क्राइम टीम और एफएसएल घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर रही है. आरोपियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं.

Read More
{}{}