Delhi News: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मौजूद सेंट्रल पार्क में शुक्रवार रात एक 16 साल के लड़के की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. मरने वाले लड़के की पहचान रेहान उर्फ सीलमपुरिया के तौर पर हुई है, जो मौजपुर के घोंडा चौक का रहने वाला था.
पुलिस के मुताबिक, 16 मई की रात करीब 11:30 बजे एक पुलिस कांस्टेबल नियमित गश्त पर था. इस दौरान पार्क में एक बेंच और पगडंडी के बीच रेहान को लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ पाया. तत्काल इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गई. रेहान को फौरन जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में सीलमपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. शुरुआती जांच में पता लगा है कि रेहान उर्फ सीलमपुरिया के पिता का नाम निसार है जो घोंडा चौक, मौजपुर के रहने वाले हैं. जांच के आधार पर एक नाबालिग समेत दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्राइम टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी घटनास्थल की जांच कर सबूत इकट्ठा किए. इस संबंध में सीलमपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना की जांच के लिए स्पेशल टीमें गठित कर दी हैं, जो आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई हैं.
फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. मरने वाले लड़के रेहान के परिवार को जानकारी दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद उसकी लाश को सौंप दिया जाएगा