Dhubri Violence News: असम में हिमंता बिस्वा सरमा सरकार पर कथित तौर पर लगातार समुदाय विशेष को निशाना बनाने के आरोप लगाते रहे हैं. ईद-उल-अजहा (बकरीद) के बाद से असम सरकार की नीतियों से कई जगहों पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. प्रदेश के धुबरी में भी कई दिनों से तनाव का माहौल बन रहा था.
कुछ संगठन बकरीद पर कुर्बानी को लेकर हंगामा कर रहे थे. धुबरी में स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई, जब हनुमान मंदिर के सामने प्रतिबंधित मांस रखने की खबर सामने आई तो बवाल हो गया और दो गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की. उपद्रवियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.
स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा धुबरी पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र में तनाव को देखते हुए सीएम सरमा ने शूट एंड साइट का ऑर्डर दिया. इस विवाद को लेकर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया कि धुबरी में कुछ बांग्लादेशी काम कर रहे हैं और देश में तनाव का माहौल पैदा करने के लिए विवादित पोस्ट शेयर किया था.
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि धुबरी में जितने भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, उनको गिरफ्तार करने के ऑर्डर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए आज यानी शुक्रवार से शूट एंड साइट का आर्डर दिया गया है.
धुबरी हिंसा को लेकर कई वीडियो सामने आई हैं. जिसमें भीड़ 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए खतरनाक हथियार लहरा रही है. भीड़ में मौजूद कुछ लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों को भद्दी गालियां दे रहे हैं. जिस समय असामजिक तत्व यह कर रहे हैं, उस समय पुलिस भी मौके पर मौजूद दिखाई पड़ती है. इसी तरह एक वीडियो में भीड़ लाठी-डंडा और तलवार लेकर 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए कुछ लोगों को दौड़ा रही है.
धुबरी हिंसा को असम जमीयत उलेमा ए हिंद के सचिव एडवोकेट जुनैद खालिद ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एडवोकेट जुनैद खालिद ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जो शूट एंड साइट का आर्डर दिया, यह बहुत अच्छा फैसला है. उन्होंने कहा कि लेकिन इस ऑर्डर का मिसयूज न हो, अच्छे लोग इसमें फंस न जाएं. इसका खास ख्याल रखा जाना चाहिए. जुनैद खालिद ने कहा कि सभी मुसलमान आपराधिक प्रवृत्ति के नहीं होते हैं.
मीडिया से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कह,"धुबरी में ईद के बाद से ही तनाव का माहौल बन रहा है. मंदिर के पास लगातार अवैध मांस रखने की घटनाएं सामने आ रही हैं." उन्होंने दावा किया कि "कुछ दिन पहले बांग्लादेश के असामाजिक तत्वों ने देश विरोधी पोस्ट भी लगवाए हैं. इसकी वजह से वहां पर लगातार हंगामा और पत्थरबाजी हो रही है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "धुबरी में हंगमा और पत्थरबाजी रोकने के लिए आज यानी शुक्रवार से शूट एंड साइट का ऑर्डर दिया गया." उन्होंने आगे कहा कि "इसके अलावा यहां पर जो आपराधिक प्रवृत्ति वाले असामाजिक तत्व हैं, उनको तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने को कहा गया है."