trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02545370
Home >>Indian Muslim

Sambhal Violence: संभल में तीन लेयर की सुरक्षा...., जुमे की नमाज से पहले डीएम ने दिए ये निर्देश

Sambhal Violence Update: जुमे की नमाज को लेकर संभल प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है. हिंसा के बाद कल दूसरी बार शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जाएगी. जुमे की नमाज को संभल जिला प्रशासनकी तरफ से सुरक्षा-व्यवस्था की खास तैयारी की गई है.

Advertisement
Sambhal Violence: संभल में तीन लेयर की सुरक्षा...., जुमे की नमाज से पहले डीएम ने दिए ये निर्देश
Md Amjad Shoab|Updated: Dec 05, 2024, 05:09 PM IST
Share

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को दो सप्ताह से ज्यादा वक्त हो चुके हैं, लेकिन अब भी मस्जिद के आस-पास पुलिस बल तैनात है. संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी शख्स की एंट्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. वहीं, हिंसा के बाद कल दूसरी बार शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जाएगी. इसे लेकर प्रशासन चाक चौबंद है. जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ( District Administration ) की तरफ से सुरक्षा-व्यवस्था की खास तैयारी की गई है. मस्जिद और जिले के सभी संवेदनशील जगहों पर भारी पुलिस बलों को तैनात करने का निर्देश जारी किया गया है.

संभल डीएम ने क्या कहा?
डीएम राजेंद्र पेंसिया ने गुरुवार को बताया कि जुमे की नमाज को लेकर जिले के सभी मस्जिद के इतंजामिया से बात की. उन्होंने कहा, "आज हमने 30 कमेटियों के साथ बैठक की. इसके अलावा, हमने सभी मस्जिदों के प्रमुखों से भी बात की. जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए तीन लेयर की सुरक्षा के इंतजाम किए जाने का निर्देश दिया गया.  इससे पहले भी तीन लेयर की सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी."
 
स्थिति कंट्रोल में है: DM
डीएम ने कहा कि हिंसा के बाद स्थिति कंट्रोल में है और इलाके में शांति है. लेकिन फिर भी हम जुमे की नमाज को लेकर पूरी तरह से सतर्क रहेंगे. उन्होंने कहा, "हम जुमे की नमाज को लेकर पूरी तरह से सतर्क और सजग हैं. राहत की बात यह है कि सब कुछ कंट्रोल में है और शांत है."
 
 कितने लोग अदा कर सकेंगे जुमे की नमाज? 
संभल डीएम ने बताया कि प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई तादाद तय नहीं की गई है कि कितने लोग जुमे की नमाज अदा करने के लिए आ सकते हैं. लेकिन, "हमने अपील की है कि कम से कम संख्या में लोग नमाज के लिए आएं." उन्होंने आगे कहा, "पिछली जुमे की नमाज में महज 700 से 800 लोग ही आए थे. मेरी लोगों से यही अपील है कि वो इतनी ही तादाद में इस बार भी नमाज के लिए आएं."
 
हिंसा में चार लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को  हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. फिलहाल, स्थिति सामान्य है.
Read More
{}{}