Jhansi News: उत्तर प्रदेश में भूमाफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला झांसी से सामने आया है, जहां भूमाफियाओं पर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का इल्जाम लगा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर कब्रिस्तान की दीवार तोड़ी गई और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई.
शिकायत के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और कब्जे का काम रुकवा दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हाजी इकबाल ने लगाया गंभीर इल्जाम
हाजी इकबाल ने कहा कि रात में कुछ लोग ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर पहुंचे और कब्रिस्तान की बाउंड्री और दीवार तोड़कर उस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. एसएसपी ऑफिस पहुंचकर उन्होंने पुलिस अधिकारी से मांग की है कि कब्रिस्तान की जमीन की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए.
एसपी सिटी ने कार्रवाई की कही बात
उधर, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हाजी इकबाल खान ने ऐप्लिकेशन देकर इल्जाम लगाया है कि पुरानी ईदगाह और कब्रिस्तान पर कोई कब्जा कर रहा है. काम रुकवा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
राज्य में भूमाफियों का कब्जा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भूमाफिया सरकारी जमीन, कब्रिस्तान, चारागाह और गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं. प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन कई जगहों पर भूमाफिया बेखौफ होकर अपनी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं.