trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02674702
Home >>Muslim News

संभल में तेज आवाज में अजान होने पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने लाउड स्पीकर कब्जे में लिया

Sambhal News: उत्तर प्रदेश में तेज आवाज में अजान देने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. संभल हिंसा के बाद पुलिस एक्शन मोड में है और संभल की शाही जामा मस्जिद में लाउडस्पीकर से अजान नहीं दी जा रही है. 

Advertisement
संभल में तेज आवाज में अजान होने पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने लाउड स्पीकर कब्जे में लिया
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 09, 2025, 03:08 PM IST
Share

Sambhal News: उत्तर प्रदेश में तेज आवाज में अजान देने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. संभल हिंसा के बाद पुलिस एक्शन मोड में है और संभल की शाही जामा मस्जिद में लाउडस्पीकर से अजान नहीं दी जा रही है. इस बीच संभल के चंदौसी क्षेत्र में तेज आवाज में अजान होने पर पुलिस ने मस्जिद के इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लाउडस्पीकर को कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को चंदौसी नगर के पंजाबीयान मोहल्ले की एक मस्जिद में मानक से अधिक ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर से अजान दिए जाने की शिकायत मिली थी, जिस पर मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और ध्वनि प्रदूषण (विनियमन व नियंत्रण) नियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. उसने बताया कि पुलिस ने लाउड स्पीकर को जब्त कर लिया है आगे की कार्रवाई जारी है. 

रामपुर में इमाम समेत 9 लोग गिरफ्तार
वहीं, यूपी के रामपुर शहर में एक मस्जिद में लाउडस्पीकर पर इफ्तार का ऐलान करने के बाद एक इमाम समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में मस्जिद के इमाम समेत सभी 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला 2 मार्च का है.

मु्स्लिम समुदाय के लोगों ने लगाया गंभीर इल्जाम
मुस्लिम समुदाय ने इल्जाम लगाया है कि स्थानीय हिंदुत्व संगठनों के सदस्यों के जरिए चलाए गए नफरती कैंपेन के बाद गिरफ्तारियां हुई हैं. इफ्तार शाम का खाना है जिसे मुसलमान रमजान के महीने में सूरज ढलने के वक्त अपना रोजा खेलने के लिए खाते हैं.

SP ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "मस्जिद में लाउडस्पीकर के ज़रिए इफ़्तार के ऐलान के बाद विवाद शुरू हुआ. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है." इस कार्रवाई के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने गुस्से का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि इफ्तार कोई धर्मिक ऐलान नहीं है, बल्कि एक रोजा खोलने का रिमाइंडर है.

Read More
{}{}