trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02632932
Home >>Muslim News

दहल गया दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश; लेकिन नहीं हुआ कोई हादसा

Indonesia Earthquake: दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में जबरदस्त भूकंप आया है, लेकिन यहां पर किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 थी.

Advertisement
दहल गया दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश; लेकिन नहीं हुआ कोई हादसा
Siraj Mahi|Updated: Feb 05, 2025, 03:16 PM IST
Share

Indonesia Earthquake: दुनिया के सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में भयानक तूफान आया है. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही. भूकंप का केंद्र उत्तरी मालुकू के तट पर बताया जाता है. जियोफिजिक्स एजेंसी के मुताबिक भूकंप 81 किलोमीटर गहरा था. हालांकि, इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

सुबह आया भूकंप
इंडोनेशिया में अगर भूकंप आता है, तो सुनामी का खतरा बना रहता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. भूकंप आज सुबह ही आया. भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर आने लगे. इंडोनेशिया की आपदा कंट्रोल एंजेंसी ने अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं दी है.

रिंग ऑफ फायर है इंडोनेशिया
इंडोनेशिया जहां पर बसा है, यह जगह काफी खतरनाक बताई जाती है. इस जगह को रिंग ऑफ फायर कहा जाता है. यहां पर धरती की कई टेक्टोनिक प्लेट्स मिलती हैं. इसी वजह से यह इलाका भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है.

यह भी पढ़ें: भारत की राह पर चला इंडोनेशिया, मुफ्त राशन जैसी योजना की हुई शुरूआत, जानें पूरा मामला

इंडोनेशिया में आते हैं भूकंप
ख्याल रहे कि इंडोशिया ऐसा देश है, जहां पर सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी बसती है. इसके बाद भारत और पाकिस्तान का नंबर आता है. इस इलाके में अक्सर भूकंप आते हैं. हाल ही में नेपाल और तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

लोग रहते हैं सतर्क
इंडोनेशिया में आए भूकंप की वजह से किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. यहां सुनामी का भी खतरा टल गया है. अक्सर भूकंप आने की वजह से यहां के लोगों को काफी सतर्क रहना पड़ता है.

कैसे पता चलता है?
भूकंप की तीव्रता को सिसमोग्राफ की मदद से नापते हैं. इस मशीन की मदद से ही धर्ती में होने वाली कंपन से ग्राफ बनाया जाता है. जब आम ग्राफ में काफी तेज कंपन होती है, तो इसे भूकंप कहा जाता है. इसी बुनियाद पर रिएक्टर स्केल की तीव्रता नापी जाती है.

Read More
{}{}