trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02790724
Home >>Muslim News

Eid Ul Adha: मीरवाइज उमर फारूक का गंभीर इल्जाम, ईदगाह में नहीं होने दी ईद की नमाज

Eid Ul Adha का त्यौहार आज पूरे मुल्क में मनाया जा रहा है. लेकिन इस बीच मीरवाइज उमर फारूक ने गंभीर इल्जाम लगाते हुए कहा कि मुसलमानों को फंडामेंटल राइट्स को दबाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Eid Ul Adha: मीरवाइज उमर फारूक का गंभीर इल्जाम, ईदगाह में नहीं होने दी ईद की नमाज
Sami Siddiqui |Updated: Jun 07, 2025, 12:12 PM IST
Share

Eid Ul Adha का त्यौहार आज पूरे मुल्क में मनाया जा रहा है. लेकिन, इस बीच कश्मीर की ईदगाह में ईद की नमाज नहीं पढ़ने दी गई है. ये इल्जाम मीरवाइज उमर फारूक के जरिए लगाया गया है. उन्होंने कहा है कि मुस्लमानों का नमाज पढ़ने के फंडामेंटल राइट को दबाया जा रहा है.

मीरवाइज उमर फारूक का गंभीर इल्जाम

मीरवाइज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,"ईद मुबारक! एक बार फिर, कश्मीर को दुखद वास्तविकता का सामना करना पड़ा: ईदगाह में ईद की नमाज़ नहीं पढ़ी गई और जामा मस्जिद को बंद कर दिया गया."

लगातार सांतवा साल

मीरवाइज ने कहा कि ये लगातार 7वें साल है जब ईद की नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी गई है. मुझे भी मेरे घर पर नज़रबंद कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम अक्सरियत वाले इलाके में, मुसलमानों को नमाज अदा करने के उनके बुनियादी हुकूक से महरूम किया जाता है. यहां तक कि दुनिया भर में मनाए जाने वाले उनके सबसे अह मज़हबी त्यौहार पर भी.

चुने हुए नेताओं को कही ये बात

उन्होंने कहा कि हम पर शासन करने वालों और लोगों के जरिए चुने गए लोगों के लिए यह कितनी शर्म की बात है जो हमारे अधिकारों को बार-बार कुचले जाने पर चुप रहना चुनते हैं. बता दें, आज देश भर में ईद उल अज़हा का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर कश्मीर में खास एहतियात बरती जा रही है. हाल ही में पहलगाम में हुए हमले ने इसे और सेंसिटिव बना दिया है.

जामा मस्जिद बंद करने और मीर वाइज को नजरबंद करने को लेकर सरकार या आर्मी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. मीरवाइज वे तस्वीरें शेयर करते हुए सरकार पर यह गंभीर इल्जाम लगाया है. इन तस्वीरों में मस्जिद को खाली दिखाया गया है और घर के बाहर फोर्स तैनात हुई दिख रही है.

Read More
{}{}