Eid UL Adha: ईद के मौके पर गोवर्धन इलाके में कथित गौहत्या को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में पुलिस ने 74 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें 24 नामजद और 50 अज्ञात आरोपी शामिल हैं. पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. स्थानीय लोगों के आरोप के बिनाह पर मामला गौवध अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है.
यह मामला गोवर्धन-बरसाना रोड में मौजूद ईदगाह के पास का है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ईदगाह के पास एक खाली प्लॉट में गौवंश के अवशेष पाए गए. घटना की सूचना मिलते ही गौरक्षक दल के लोग मौके पर पहुंच गए और खूब हंगामा किया. पुलिस का कहना है कि अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिससे स्पष्ट हो सके कि वे गाय के हैं या नहींय
पुलिस ने बताया कि थाना गोवर्धन इलाके के एक जिम के पीछे खाली प्लॉट में अवशेष बरामद हुए हैं. तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने रातभर प्रदर्शन किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद माहौल शांत हुआ.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यह भी अपील की कि मामले को दबाया न जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाए. घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से बचने को कहा है. पुलिस ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.