trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02835296
Home >>Muslim News

Elon Musk के Grok से क्यों नाराज हैं मुसलमान और यहूदी? जानें पूरा मामला

Grok Controversy: एलन मस्क के चैटबॉट ने भारी विवाद खड़ा कर दिया है. उसके रिप्लाई से मुस्लिम और यहूदी दोनों नाराज नजर आ रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Elon Musk के Grok से क्यों नाराज हैं मुसलमान और यहूदी? जानें पूरा मामला
Sami Siddiqui |Updated: Jul 11, 2025, 11:36 AM IST
Share

Grok Controversy: अरबपति एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ग्रोक को बुधवार को यहूदी विरोधी टिप्पणी करने, एडॉल्फ हिटलर की प्रशंसा करने और इस्लाम का अपमान करने के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ा है. ये मामला पेश आने के बाद एक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने भी इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उनके इस्तीफे की वजह साफ नहीं है.

एलन के ग्रोक का बवाल

डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी समाचार एजेंसी ने बताया कि एक्स के प्लेटफॉर्म पर ग्रोक के कुछ पोस्ट में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था.

तुर्की की एक अदालत ने घोषणा की कि ग्रोक के कुछ पोस्ट ब्लॉक किए जा रहे हैं क्योंकि उनमें एर्दोगन और इस्लामी मूल्यों का अपमान किया गया था. पोलैंड ने भी ग्रोक के जरिए प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और अन्य राजनेताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद XAI के खिलाफ यूरोपीय आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी.

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी की एक पोस्ट में कहा गया है कि हम ग्रोक के हालिया पोस्टों से अवगत हैं और इस कंटेंट को हटाने के लिए एक्टिवली काम कर रहे हैं. पोस्ट में कहा गया है कि XAI ने ग्रोक के जरिए X पर पोस्ट करने से पहले इस कंटेंट को फ़िल्टर करके अभद्र भाषा को रोकने के लिए कदम उठाए हैं.

एलन मस्क ने बुधवार को पोस्ट किया कि विवाद एक यूजर की वजह से पैदा हुआ, जिसने जानबूझकर ग्रोक से एक विवादास्पद बयान देने की कोशिश की और जाहिर तौर पर उसे यह मिल गया. 

Read More
{}{}