Pragya Thakur Cow Statement: भोपाल से भाजपा की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. वह अकसर अपने उग्र बयानों के लिए जानी जाती हैं. मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर ने हैदराबाद के नेता राजा सिंह के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें वह कह रहे थे, "गाय काटना तुम्हारा धर्म, तो तुम्हें काटना हमारा धर्म है".
पूर्व नेता अपने बयान के जरिए हिंसा का समर्थन करती नजर आ रही हैं, यूजर्स इसी बात को लेकर उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि गलत करने वालों के लिए कानून है, लेकिन ऐसे खुलेआम हिंसा का समर्थन करना काफी गलत है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रज्ञा ठाकुर अकसर विवादों में रहने वाली करणी सेना के प्रोग्राम में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम बचपन से नारे लगाते आए हैं कि 370 हटाओ भारत बचाए. अभी भी नारे लगाते आए हैं कि भारत अखंड हो और गौ हत्या बंद हो.
Development, Education pic.twitter.com/YdD1FsUz0J
— Sami Siddiqui (@siddiquisami23) May 30, 2025
प्रज्ञा आगे कहते हैं कि अभी हमारे भाई राजा सिंह ने, वहां बहुत सारे मिया हैं, हैदराबाद में कह दिया कि गाय काटना तुम्हारा धर्म, तो तुम्हें काटना हमारा धर्म है. तो साफ तौर पर अगर हमारे देवी देवताओं, धरती माता और गौमाता को कुछ कहा तो साफ तौर पर उसे दलना हमारा काम है, और हमें करना पड़ेगा.
जहां एक तरफ सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर बात कर रही है, वहीं उसके उलट प्रज्ञा ने हिंदुओं से अपील की है कि वह अपनी जनसंख्या बढ़ाएं. प्रज्ञा का मानना है कि हिंदुओं की जनसंख्या कम हो रही है, और ऐसे में उन्हें ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. प्रज्ञा इससे पहले भी कई ऐसे बयान दे चुकी हैं. वह अकसर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं.