trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02583601
Home >>Muslim News

मुबारक के साथ शुक्ला और पाण्डेय भी मदरसे में छाप रहे थे नकली नोट; पुलिस का बड़ा खुलासा

Fake Currency Scam: यूपी के श्रावस्ती जिले में पुलिस व एसओजी टीम ने नकली नोट छापने का पर्दाफाश किया है. मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें मदरसे से काफी मात्रा में नकली नोट बरामद किए गए हैं. 

Advertisement
मुबारक के साथ शुक्ला और पाण्डेय भी मदरसे में छाप रहे थे नकली नोट; पुलिस का बड़ा खुलासा
MD Altaf Ali|Updated: Jan 01, 2025, 04:38 PM IST
Share

Fake Currency in Madarsa: यूपी के प्रयागराज के जामिया हबीबी मदरसे के बाद श्रावस्ती जिले में पुलिस ने एक मदरसे में छापीमारी की है, जहां से पुलिस को 34 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की है. पकड़े गए आरोपियों में राम सेवक, धर्मराज शुक्ला, अवधेश कुमार पाण्डेय, जलील अहमद और मुबराक शामिल है. सभी का पुराना आपराधिक इतिहास है. 

कितने नकली नोट हुए बरामद: 
पुलिस व एसओजी टीम ने मल्हीपुर इलाके के एक मदरसे में छापेमारी कर नकली नोट छापने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से 34 हजार 500 रुपये के नकली नोट और 14 हजार 500 रुपये के असली नोट बरामद किए हैं. इस दौरान पुलिस व एसओजी टीम ने मौके से 1 प्रिंटर, 2 लैपटॉप, इंक बोतल और अवैध तमंचा व कारतूस सहित अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं. पकड़े गए लोगों में 3 बहराइच जिले के और 2 श्रावस्ती जिले के निवासी बताये जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है.

कितने लोगों की हुई गिरफ्तारी:
दरअसल, हरदत्त नगर गिरन्ट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नकली नोट छापकर मार्केट में सप्लाई कर रहे हैं. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस व एसओजी टीम ने हरदत्त नगर गिरन्ट इलाके में मुखबिर की बताई हुई जगह पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने भेसरी नहर पुल के पास से तीन लोगों को नकली नोट व तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने लक्ष्मणपुर मदरसे में छापेमारी की जहां से पुलिस ने 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने मौके से कुल 34 हजार 500 रुपये के नकली नोट और 14 हजार 500 रुपये के असली नोट बरामद किए हैं.

क्या-क्या मिला मदरसे से?
इस दौरान पुलिस व एसओजी टीम ने मौके से 1 प्रिंटर, 2 लैपटॉप, इंक बोतल और अवैध तमंचा व कारतूस सहित अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं. पकड़े गए लोगों में 3 बहराइच जिले के और 2 श्रावस्ती जिले के निवासी बताये जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है. 

पुलिस का बयान
एसपी घनश्याम चौरसिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा करते हुए बताया कि "एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नकली नोट छापने का खुलासा किया है. मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही 34 हजार 500 के नकली नोट व 14 हजार 500 के असली नोट बरामद हुए हैं. सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

प्रयागराज के जामिया हबीबी मदरसे में चल रहा था नकली नोट का कारोबार
इससे पहले यूपी के ही प्रयागराज (इलाहाबाद) के जामिया हबीबी मदरसे में नकली नोट छापने का मामला सामने आया था. उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मदरसे को सील कर दिया था. पुलिस के मुताबिक मदरसे से 1,30,000 के नकली नोट बरामद किए गए थे. यूपी पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था. 

 

Read More
{}{}