trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02680496
Home >>Muslim News

इस फेमस पोर्नस्टार ने अपनाया इस्लाम, रख रही हैं सारे रोज़े; लोगों से की खास अपील

Adult Star Accepted Islam: फेमस एडल्ट स्टार जिनका स्टेज नाम Rae Lil Black है, उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है और एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
इस फेमस पोर्नस्टार ने अपनाया इस्लाम, रख रही हैं सारे रोज़े; लोगों से की खास अपील
Sami Siddiqui |Updated: Mar 14, 2025, 02:40 PM IST
Share

Adult Star Accepted Islam: ऐसा माना जाता है कि दुनिया में सबसे तेजी से फैलता धर्म इस्लाम है. कई फेमस सेलेब्स इस्लाम धर्म अपना चुके हैं. अब इस फेहरिस्त में अब फेमस एडल्ट स्टार Rael Lil Black का नाम भी शामिल हो गया है. जिन्होंने फहश कंटेंट (एडल्ट कंटेंट) को छोड़कर इस्लाम धर्म को अपना लिया है और मुसलमान बन गई हैं. लोग उनके इस कदम की काफी तारीफ कर रहे हैं. Rae कहती हैं कि जो उन्होंने पहले किया, वह उसके लिए खुदा से माफी मांगती हैं.

Rae Lil Black ने अपनाया इस्लाम

जापान से ताल्लुक रखने वाली एडल्ट स्टार जिनका स्टेज नाम Rae Lil Black है, उनका कहना है कि वह जन्नत जाएंगी या जहन्नुम यह अल्लाह फैसला करेंगे. अब वह ज्यादातर हिजाब और अबाया में दिखाई देती हैं. हाल ही में वह कई मुस्लिम देशों का दौर भी करके आई हैं. इस दौरान उन्होंने कई तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं. 

रख रही हैं सारे रोज़े

Rae ने सोशल मीडिया पर आकर इस बात को कबूल किया है कि वह मुसलमान हो गई हैं और सभी रोज़े रख रही हैं. एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने लोगों को रमज़ान की मुबारकबाद दी और बताया कि वह अब इस्लाम धर्म पूरी तरह से अपना चुकी हैं.

लोग कर रहे हैं अलोचना

दरअसल Rae ने यह वीडियो उन लोगों को जवाब देने के लिए डाला है, जो उनकी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके गुनाह कभी नहीं माफ होंगे और न ही आप रोजे रख रही हैं. इस पर Rae ने जवाब दिया कि मैं सभी रोजे रख रही हूं. मुझे इस्लाम ने सिखाया है कि सबसे अहम यह बात है कि मेरा और मेरे खुदा के बीच मेरा इंटेशन क्या है.

उन्होंने कहा कि मैं मरने के बाद जन्नत जाती हूं या नहीं और मेरे गुनाह माफ होते हैं या नहीं, यह आपका मामला नहीं है. तो आपको अल्लाह और अपने बीच के बीच इंटेशन पर फोकस करना चाहिए. मैं अपनी चीजों का ख्याल रख रही हूं और आप अपनी चीजों का ख्याल रखें. कृप्या अपनी जिंदगी पर फोकस करें. रमजान चल रहा है और सवाब कमाने पर फोकस करें. शुक्रिया, रमजान मुबाराक.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kae Asakura (@raelilblack)

Read More
{}{}