Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक मुस्लिम महिलाओं के सामने जय श्री राम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो फिरोजाबाद शहर के मिलिखान जाहानपुर गांव का है. यह मामला 9 फरवरी शनिवार को पेश आया था. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
तेजी से वायरल हो रहे वीडियो फुटेज में एक शख्स मुस्लिम महिलाओं के पीछे खड़ा है और साफ तौर पर धमकी देते हुए आक्रामक तरीके से “जय श्री राम” का नारा लगा रहा है. वीडियो में शख्स अनुचित इशारे करते हुए दिख रहा है. जिसके बैकग्राउंड में "पलट, तेरा ध्यान किधर है, यह तेरा हीरो इधर है." गाना लगा हुआ है.
वहीं इस शख्स का दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें वह गाली के साथ कहता दिख रहा है कि डाबर तेल लगाओ और बाबर का नाम मिटाओ. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
— Hate Detector (@HateDetectors) February 9, 2025
इस मामले में पुलिस का रिप्लाई आया है. फिरोजाबाद पुलिस ने एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा है कि इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने कमेंट में लिखा है,"प्रकरण में सम्बन्धित थाना प्रभारी को न्यायसंगत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है." बता दें, इन शरारती युवकों के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
इससे पहले इसी तरह के कई मामले आ चुके हैं. जहां एक समाज के लोगों के सामने जय श्री राम के नारे लगाए गए. बरेली में जनवरी के महीने में आला हजरत दरगाह जा रहे मदरसा छात्रों को रास्ते में हिन्दूवादी संगठनों के कुछ युवकों ने रोका और उनसे जय श्री राम के नारे लगवाए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वहीं बिहार के बांका से जनवरी के आखिरी हफ्ते में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां मदरसे के कुछ छात्रों को घेरकर जय श्री राम के नारे लगवाए गए थे.