Rajasthan News Today: आज सोमवार (31 मार्च) को देश में पूरे अकीदत, एहतराम और जोशखरोश के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर एक तरफ ईद की नमाज सड़कों पर पढ़ने को लेकर विरोध हो रहा है, तो दूसरी तरफ राजस्थान की राजधानी जयपुर से ईद की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसकी समाज के हर तबके के लोग जमकर तारीफ कर रही हैं.
राजधानी जयपुर में सुबह से ही ईद-उल-फितर के नमाज की अदायगी के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने ईदगाह और मस्जिदों का रुख किया. नवरात्रि और ईद-उल-फितर के मद्देनरज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सियासी दलों और नेताओं की तरफ से दिए जा रहे है कथित भड़काऊ बयानों के बीच, जयपुर में ईद पर गंगा जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल देखने को मिली. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
हिंदू मुस्लिम एकता वाली इस वीडियो में हिंदू समुदाय के लोगों ने नमाजियों पर जमकर फूल बरसाये और प्रेमभाव से उनका स्वागत किया. बदले में नमाजी भी हिंदू समुदाय के इस हौसलाअफजाई और मोहब्बत का शुक्रिया अदा करते हुए दिखाई पड़े. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंदू समुदाय के लोग नमाजियों पर गुलाब बरसा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नेटीजंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ खालिद मुबश्शिर ने लिखा, "माशाअल्लाह, जयपुर में नमाजियों पर हिंदू भाईयों ने फूल बरसाए. यह है हमारा असली हिंदुस्तान." उन्होंने कहा, "ईद के इस मुबारक मौके पर जयपुर में हिंदू भाईयों ने उदारता दिखाते गुलाब के फूल बरसाकर धार्मिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल कायम की है, यह सांप्रदायिक ताकतों के मुंह पर करारा तमाचा है. मोहब्बत जिंदाबाद, नफरत मुर्दाबाद."
बता दें, पवित्र रमजान के समाप्ती के बाद सुबह से ईद-उल-फितर की नमाज के लिए बड़ी संख्या में नमाजियों ने मस्जिद और ईदगाह का रुख किया. राजस्थान की सभी मस्जिदों और ईदगाहों में भी ईद-उल-फितर की नमाज पूरे अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई. ईद पर सुबह से गली, मोहल्लों में रौनक देखने को मिली, सभी आयुवर्ग के लोग नए लिबास में ईदगाह की तरफ जाते हुए दिखाई पड़े और नमाज खत्म होने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद पेश की. ईद-उल-फितर के मद्देनजर शासन प्रशासन भी पूरी तरह से चौकन्ना नजर आया.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam