trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02824705
Home >>Indian Muslim

Gaza Ceasefire: हम पढ़ रहे हैं सीजफायर प्रस्ताव, ट्रंप के प्रोपोजल पर क्या बोला हमास

Gaza Ceasefire: गाज़ा में सीजफायर को लेकर लगातार बातचीत जारी है. अब ट्रंप के जरिए दिए गए प्रस्ताव पर हमास का बयान आया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Gaza Ceasefire: हम पढ़ रहे हैं सीजफायर प्रस्ताव, ट्रंप के प्रोपोजल पर क्या बोला हमास
Sami Siddiqui |Updated: Jul 03, 2025, 08:57 AM IST
Share

Gaza Ceasefire: ईरान से जंग खत्म होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इजराइल और हमासे के बीच भी सीजफायर हो जाएगा. ट्रंप का कहना है कि इजराइल ने प्रस्ताव को मान लिया है और हमास को भी जल्द इसपर रज़ामंदी देनी चाहिए.

गाजा सीजफायर पर क्या बोला हमास?

बुधवार को हमास ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जरिए पेश किए गए 'अंतिम' युद्धविराम प्रस्ताव को स्टडी कर रहा है. हमास ने अपने बयान में कहा कि उसका मकसद एक ऐसा समझौता करना है जिससे जंगका खात्मा हो सके और इज़राइली सेना गाज़ा से पूरी तरह हट जाए.

हमास और इजराइल कहते आए हैं ये बात

हमास हमेशा से ही एक बात कहता आया है कि वह सीजफायर करने के लिए तैयार है, लेकिन इजराइली सेना को गाजा से हटाया जाए, और जंग का पूरी तरह से खात्मा हो. वहीं इजराइल हमेशा से कहता आया है कि वह जंग एक शर्त पर खत्म करने को तैयार होगा, अगर हमास अपने हथियार डाल दे,

नेतन्याहू  ने फिर दिया बयान

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी मंशा को फिर से दोहराया है. उन्होंने ट्रंप के ऐलान के बाद पहली बार सार्वजनिक टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका टारगेट हमास का पूरी तरह सफाया करना है. उन्होंने साफ कहा कि जब तक हमास का अंत नहीं हो जाता, इज़राइली कार्रवाई जारी रहेगी.

गाजा में हालात बेहद तनावपूर्ण

गौरतलब है कि गाज़ा में हालात पहले से ही बेहद तनावपूर्ण हैं, इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने हमलों को तेज कर दिया है और आम नागरिकों की जान जा रही है. बुधवार को 47 लोगों की मौत हुई है, वहीं इससे पहले मंगलावर को 90 लोगों की जान गई थी. इजराइली सेना ने हाल ही में कबूल किया था खाना लेने गए लोगों पर सैनिकों ने फायरिंग की जिसमें आम लोगों की मौत हुई.

Read More
{}{}