trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02688181
Home >>Muslim News

Gaza News: 3 दिन में 600 मौतें, हमास नहीं आम फिलिस्तीनियों को मार रहा इजराइल?

Gaza News: गाजा में हालात बद से बदतर हो गए हैं. 3 दिनों में 600 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, वहीं बीते रोज 85 लोगों की जान गई है. जिनमें, मरने वाले ज्यादातर औरतें और बच्चे थे. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Gaza News: 3 दिन में 600 मौतें, हमास नहीं आम फिलिस्तीनियों को मार रहा इजराइल?
Sami Siddiqui |Updated: Mar 21, 2025, 09:37 AM IST
Share

Gaza News: इजराइल गाजा में कहर बरपा रहा है. ऐसा लग रहा है कि मानों वह हमास से नहीं आम फिलिस्तीनियो से बदला ले रहा है. तीन दिनों में गाजा में 600 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, गुरुवार को 85 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक मदद न पहुंचने की वजह से लोगों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है. अस्पतालों में दवाई और खून की कमी है.

गाजा में हालात बदतर

बीती रात ही हमास ने इजराइल पर तीन रॉकेट दागे थे, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के रिकॉर्ड डिपार्टमेंट के चीफ ज़हीर अल-वहीदी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में इजरायली बमबारी में कम से कम 600 लोग मारे गए हैं. बीते रोज गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने बयान जारी किया था कि इजराइल के जरिए हमलों में आज 85 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और औरतें शामिल थीं.

इंडोनेशियाई अस्पताल ने कहा कि गाजा की उत्तरी सीमा के पास बेत लाहिया में हमलों के बाद उन्हें 19 लाशें मिली हैं. जंग के शुरू में यह इलाका काफी तबाह हो गया था और काफी हद तक खाली हो गया था.

साउथ गाजा में एंट्री की नहीं है इजाजत

इज़रायली सेना ने कहा कि वह गाजा शहर सहित उत्तरी गाजा पर फिर से नाकाबंदी लागू कर रही है. सेना ने कहा कि फ़िलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा छोड़ने का आदेश नहीं दिया जा रहा है, लेकिन अब वे साउथ गाजा में एंट्री नहीं कर सकते हैं, और उन्हें केवल तटीय सड़क का इस्तेमाल करके पैदल साउथ की ओर जाने की इजाजत है. सीजफायर के दौरान सैकड़ों हज़ारों फ़िलिस्तीनी उत्तर में अपने बचे हुए घरों में लौट आए थे.

मिडिल गाजा में होगी इजराइल की स्ट्राइक

सेना ने फिलिस्तीनियों को खान यूनिस शहर के पास मिडिल गाजा में एक इलाके को खाली करने का आदेश दिया है. इस दौरान सेना ने कहा था कि यह हमास के जरिए गुरुवार को किए गए रॉकेट हमले के जवाब में वहां कार्रवाई होगी. हमास ने कहा कि उसने तेल अवीव को निशाना बनाया. सेना के मुताबिक, एक रॉकेट को रोक दिया गया और दो खुले इलाकों में गिरे.

Read More
{}{}