trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02851634
Home >>Muslim News

Gaza News: सीजफायर तो बहाना, ये है इजराइली की असली मंशा

Gaza News: गाजा में हालात संजीदा बने हुए हैं, इस बीच इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर का बयान आया है. उन्होंने इजराइल की असल मंशा का खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Gaza News: सीजफायर तो बहाना, ये है इजराइली की असली मंशा
Sami Siddiqui |Updated: Jul 23, 2025, 09:41 AM IST
Share

Gaza News: एक तरफ गाजा में सीजफायर को लेकर बातचीत की जा रही है, वहीं दूसरी ओर इज़रायल के रक्षा मंत्री ने ऐसा बयान दिया है, जिससे साफ हो गया है कि यहूदी मुल्क ये जंग रोकने के बारे में बिलकुल नहीं सोचता है. दरअसल डिफेंस मिनिस्टर इज़रायल काट्ज़ ने कहा है कि ग़ाज़ा में चल रही जंग में पूरी तरह से जीत हासिल करना बेहद ज़रूरी है. 

डिफेंस मिनिस्टर ने जाहिर की असली मंशा

यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब क़तर की राजधानी दोहा में ग़ाज़ा सीजफायर को लेकर बातचीत चल रही है, और इज़रायली मीडिया में कुछ प्रगति की खबरें भी आ रही हैं. मंत्री कार्यालय के जरिए जारी बयान के मुताबिक, काट्ज़ ने मंगलवार को सेना चीफ इयाल ज़मीर और दूसरे सीनियर कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए यह बात कही.

गाजा पर यमन पर कब्जा?

काट्ज़ ने कहा,"हम जंग के टारगेट्स को पाने के सबसे क़रीब हैं. अब केवल दो मोर्चे बाकी हैं. ग़ाज़ा और यमन हमें दोनों जगहों पर पूरी तरह से जीत के लिए काम करना होगा." उन्होंने यह भी कहा कि जंग के मेन टारगेट्स में सभी इज़रायली बंधकों की सुरक्षित वापसी और हमास का आत्मसमर्पण शामिल हैं.

ईरान को लेकर भी दी चेतावनी

काट्ज़ ने अपने बयान में यह भी कहा कि आने वाले वक्त में ईरान के खिलाफ जंह फिर से शुरू हो सकती है. उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान को उसके परमाणु और मिसाइल प्रोग्राम को दोबारा शुरू करने से रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले महीने हुए छोटी जंग में जो सफलताएं मिली हैं, उन्हें बनाए रखना जरूरी है.

रक्षा मंत्री ने बताया कि सीरिया और लेबनान सहित कई इलाको में इज़रायली सेना की तैनाती सुरक्षा की आवश्यकता है, ताकि इज़रायली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इज़रायली सेना वेस्ट बैंक के शरणार्थी शिविरों में अपनी मौजूदगी जारी रखेगी और जरूरत पड़ी तो अन्य शिविरों में भी कार्रवाई करेगी.

Read More
{}{}