Gaza News: इज़राइली सेना ने शनिवार को कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में बड़े हमले किए हैं. यह हमले गाजा में इजराइली फोर्स के एक नई सैन्य कार्रवाई के शुरुआती फेज के तौर पर किए गए हैं. इज़राइली सेना ने अपने बयान में कहा कि यह हमला गाजा पट्टी में जंग के टारगेट्स को हासिल करने के लिए किया गया है, जिसमें बंधकों को छुड़ाना और हमास को हराना शामिल है.
शुक्रवार में 100 लोगों की मौत
गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने इससे पहले बताया था कि शुक्रवार को हुए इन हमलों में 100 लोग मारे गए हैं. इस ताज़ा हमले का नाम 'ऑपरेशन गिडियोन्स चारियट्स' (Operation Gideon’s Chariots) रखा गया है. यह हमले ने ऐसे वक्त पर शुरू हुए हैं, जब अमेरिका की ओर से दबाव डाला जा रहा है कि वह मानवीय सहायता पर लगी रोक हटाया जाए. दरअसल इजरािल ने गाजा में जाने वाली मदद पर रोक लगाई हुई है. जिसकी वजह से फिलिस्तीनियों को खाना, पानी और दवाइयों को भारी कमी हो रही है.
18 मार्च से फिर शुरू किए थे हमले
इज़राइल ने 18 मार्च को फिर से गाजा में मिलिट्री ऑपरेशन्स की शुरुआत की थी. इससे पहले दो महीनों को सीजफायर हुआ था. यह जंग अक्टूबर 2023 में हमास के एक बड़े हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें 1,218 इज़राइली नागरिक मारे गए थे. मरने वालों में ज्यादातर आम नागरिक थे.
उस हमले में 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था, जिनमें से 57 अब भी गाजा में हैं, और इज़राइली सेना के मुताबिक 34 बंधक मारे जा चुके हैं. गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 18 मार्च से अब तक 2,985 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक इस जंग में कुल मौतों की तादाद 53,119 हो गई है.