trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02835732
Home >>Indian Muslim

Gaza: इजराइल ने शेल्टर टैंट्स और स्कूल पर की स्ट्राइक, कई लोगों की मौत

Gaza News: गाजा में हालात संजीदा बने हुए हैं. जुमा के दिन भी इजराइल ने स्ट्राइक की है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Gaza: इजराइल ने शेल्टर टैंट्स और स्कूल पर की स्ट्राइक, कई लोगों की मौत
Sami Siddiqui |Updated: Jul 11, 2025, 03:31 PM IST
Share

Gaza News: गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार को उत्तरी गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें से पांच एक स्कूल में मारे गए जो शरणार्थियों के लिए बनाए गए टैंट में हुआ था.

गाजा में हालात संजीदा

एजेंसी ने एक बयान में कहा,"जबालिया अल-नजला, उत्तरी गाजा में विस्थापित लोगों को शरण देने वाले हलीमा अल-सआदिया स्कूल पर इजरायली हमले में पांच लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं." एक अलग हमले में, जो गाजा सिटी (दक्षिण में) हुआ, एजेंसी ने बताया कि एक शख्स की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.
जुमा को सेंट्रल गाजा के नुसेरात इलाके में अल-अवदा अस्पताल ने बताया कि इजरायली सेना के जरिए एक सहायता वितरण स्थल के पास नागरिकों पर गोलीबारी करने के बाद कई घायलों को अस्पताल लाया गया है.

इजराइली सेना ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

इस बारे में इजरायली सेना की ओर से तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. इजरायली सेना ने हाल के दिनों में गाजा पट्टी में अपने ऑपरेशन तेज कर दिए हैं क्योंकि हमास के खिलाफ जंग 22वें महीने में एंट्री कर चुकी है.

गाजा के साउथ हिस्से में रहने वाले एक फिलिस्तीनी शख्स ने नाम न बताने की शर्त पर मीडिया एजेंसी को बताया कि वहां लगातार हमले हो रहे हैं और भारी तबाही फैली हुई है. उन्होंने बताया कि खान यूनुस शहर के पास इजरायली टैंक देखे गए हैं.

शख्स ने कहा,"इलाके में हालात बेहद खराब हैं. लगातार गोलीबारी, रुक-रुक कर हवाई हमले, तोपों से बमबारी और अल-मस्लख के दक्षिण, पश्चिम और उत्तर में विस्थापितों के कैंप और कृषि भूमि को बुलडोज़र से तबाह किया जा रहा है."

Read More
{}{}