trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02730264
Home >>Muslim News

Gaza: फिलिस्तीनी राष्ट्रपति की हमास से गुहार, बंद करो जंग, इजराइल को न दो ये मौका

Gaza News: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है और इसके बीच फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास से गुजारिश की है कि वह इजराइल को बंधक लौटा दे और इस जंग को खत्म करे.

Advertisement
Gaza: फिलिस्तीनी राष्ट्रपति की हमास से गुहार, बंद करो जंग, इजराइल को न दो ये मौका
Sami Siddiqui |Updated: Apr 25, 2025, 11:07 AM IST
Share

Gaza News: फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास से कहा है कि वह सभी इजराइली कैदियों को रिहा कर दे. क्योंकि, इस वजह से इजराइरल को गाजा पर हमले करने का बहाना मिल रहा है. इजराइल गाजा पर हमले की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा कि हमास के इस रवैये से कीमत मैं चुका रहा हूं, हमारे लोग चुका रहे हैं. वहां, मौतें हो रही हैं. उन्हें कैदियों को वापस दो और हमें दर्द से बाहर निकालो.

हमास ने की आलोचना

 उधर, हमास के नेता बसीम नईम ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के शब्दों को अपमानजनक बताया है. हमास नेता ने कहा कि अब्बास बार-बार और संदिग्ध रूप से हमारे लोगों पर इजरायली अपराधों का आरोप लगा रहे हैं. 

महमूद ने कहा आत्मसमर्पण करे हमास

फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने मांग की कि युद्ध समाप्त करने के लिए हमास आत्मसमर्पण करे. राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास से हथियार डालने और गाजा का प्रशासन अपने पीए प्रशासन को सौंपने की गुजारिश की है. महमूद अब्बास कल एक बैठक में बोल रहे थे.

गाजा ने जारी किया था वीडियो

हमास की शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें एक इजरायली, कैदी, ​​कैदियों की तत्काल अदला-बदली की मांग कर रहा है. वीडियो फुटेज में बंधक ने अपनी पहचान ओमारी मिरान बताता है. उसने आगे कहा कि वह डेढ़ साल तक गाजा पट्टी में कैद हैं. वह हाल ही में 48 साल के हो गए हैं. वह अपने जन्मदिन पर जेल में थे. 

मिरान ने वीडियो में रहा, "मैंने अपना जन्मदिन यहां बिताया और जश्न नहीं मना सका. वहां कोई खुशी नहीं है, सिर्फ डर है. उन्होंने इजरायली अधिकारियों से कैदियों की अदला-बदली के लिए तत्काल समझौते पर पहुंचने की अपील की और चेतावनी दी कि इजरायली हवाई हमलों में बंधकों के मारे जाने का खतरा है.

Read More
{}{}