Waqf Law 2025: वक्फ बिल को लेकर हिन्दुस्तान में रोजाना ही हिंसा और प्रदर्शन की खबरे सामने आ रही है. इस तनावपूर्ण माहौल के बीच गजियाबाद सरकार ने 400 से ज्यादा वक्फ की जमीन पर कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन ने इन संपत्तियों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है.
गाजियाबाद प्रशासन वक्फ बिल के लागू होने के बाद से हरकत में आ गई है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सर्वे कराया है, जिसमें पता चला कि 445 सरकारी संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है. विभाग ने 400 से ज्यादा वक्फ संपत्तियों के मलिक को सरकारी जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया है. अगर प्रशासन के हुकूम का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
400 से ज्यादा नोटिस जारी
गाजियाबाद में 719 जमीनों को सिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के जरिये वक्फ की जमीन बताया गया है. बोर्ड ने यह ऐलान ऑफिशियल किया है. प्रशासन की जांच में मालूम हुआ कि कई वक्फ संपत्तियों को मुतवल्लियों ने बेच दिया या फिर कब्जा कर लिया है.
प्रशासन का कहना है कि अगर सरकारी जमीन पर कब्जा किए वक्फ संपत्तियों जल्द खाली नहीं किय गया तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
धर्म की आड़ में जमीन पर कब्जा
बीजेपी विधायक संजीव शर्मा का कहना है कि धर्म की आड़ में कई संपत्तियों पर कब्जा किया गया है. सरकार की संपत्तियों पर दुकाने और मार्केट बनाए गए है. संजीव शर्मा ने कहा है कि इन दुकानों और मार्केटों को भी खाली कराया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट में पहली सुनवाई
हिन्दुस्तान में वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम समुदाय और विपक्ष के नेताओं की मुखालफ्त जारी है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर कल यानी कि 15 अप्रैल की पहली सुनवाई होगी.