trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02796039
Home >>Muslim News

गाजियाबाद में 'लव जिहाद' पर अटकी जांच की सुई; प्रेम में 'धर्मांतरण' का दबाव या रिश्तों की कड़वाहट?

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में एक लड़की ने अपने प्रेमी पर कथित लव जिहाद करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.   

Advertisement
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी
Raihan Shahid|Updated: Jun 11, 2025, 02:07 PM IST
Share

Ghaziabad News Today: केंद्रीय राजधानी दिल्ली से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाजियाबाद में एक मुस्लिम नौजवान पर 'लव जिहाद' का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों न जमकर हंगामा किया. आरोप है कि 'सलीम' नाम के एक नौजवान ने अपनी पहचान छुपाकर 'तुषार' बनकर एक हिंदू लड़की को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया.

इतना ही नहीं बाद में सलीम ने लड़की शारीरिक शोषण किया, उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और मारपीट भी की. इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर सलीम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि पीड़िता और सलीम लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. 

सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात

पूरा मामला गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, सिहानी गेट क्षेत्र की एक लड़की की लगभग 10 महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए 'तुषार' नाम के लड़के से बातचीत शुरू हुई थी. धीरे-धीरे यह बातचीत मुलाकातों में बदल गई और 'तुषार' बने सलीम ने लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया.

पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान सलीम ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया और उसे कई होटलों में भी ले गया. होटलों में वह 'तुषार' नाम का फर्जी आधार कार्ड दिखाता था और उसी नाम से कमरा बुक करवाता था. पीड़िता के जरिये धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और नाम छिपाकर प्रेम जाल में फंसाने के आरोप चर्चा का विषय बने हुए हैं, क्योंकि दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे. 

धर्मांतरण के लिए बनाया दबाव

दरअसल, लड़की का आरोप है कि जब आरोपी लड़के से उसने बातचीत की, तो वह उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने लगा. लड़की के वजह पूछने पर 'तुषार' बने सलीम ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीनकर उसकी चैट, फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए. इतना ही नहीं आरोप है कि सलीम अपने मोबाइल फोन में सेव आपत्तिजनक वीडियो के सहारे लड़की को ब्लैकमेल करना भी जारी रखा.

फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने सलीम के पास से 'तुषार' नाम का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल वह युवती को होटल में ले जाने के लिए करता था. इसकी सूचना जब हिंदूवादी संगठनों को मिली तो उन्होंने जमकर बवाल काटा. 

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया, "5 जून को कोतवाली में एक लड़की के जरिये शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें उसने एक लड़के पर नाम बदलकर उससे मिलने, शारीरिक संबंध बनाने और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाया था." उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद एक पुलिस टीम का गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई और आरोपी को गिरफ्तार लिया गया है.  

एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सलीम नाम का यह युवक 'तुषार' बनकर उससे मिला था और इसी नाम से इसने होटल में कमरा बुक कराया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और आगे जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें: विधायकी क्यों गई और अब 21 जून को क्या होगा? डीटेल में जानें अब्बास अंसारी केस

 

Read More
{}{}