trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02790070
Home >>Muslim News

गाजीपुर में बकरीद से पहले पुलिस सख्त; 40 संदिग्ध गिरफ्तार, नमाज को लेकर दी चेतावनी

Eid Ul Adha in UP: उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर अलर्ट मोड पर है. गाजीपुर में पुलिस प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी और सार्वजनिक जगहों पर बकरीद की नमाज को रोकने के लिए खास योजना तैयार की है. पुलिस ने लोगों से सरकार की गाइडलाइन फॉलो करने की अपील की है.   

Advertisement
गाजीपुर पुलिस की बकरीद से पहले बड़ी कार्रवाई
गाजीपुर पुलिस की बकरीद से पहले बड़ी कार्रवाई
Raihan Shahid|Updated: Jun 06, 2025, 06:55 PM IST
Share

Bakrid 2025 in Ghazipur: देश में ईद-उल-अजहा (बकरीद) की तैयारी जोरशोर से चल रही है. बकरीद के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में बकरीद से ठीक पहले गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 कथित गौ तस्करों को हिरासत में लिया है. हालांकि, गाजीपुर पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे हैं. 

इस कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस ने एक साथ गाजीपुर के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और 40 कथित गौतस्करों को हिरासत में ले लिया, इसके अलावा कई संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने कई संदिग्ध चीजें बरामद करने का दावा किया है. 

पुलिस ने कार्रवाई पर क्या कहा?

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार (5 जनू) की रात से ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी गई. इस ऑपरेशन का नेतृत्व संबंधित क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी खुद कर रहे थे. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह जीरो टॉलरेंस नीति पर आधारित था और गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत उन सभी 40 गौतस्करों को टारगेट किया गया, जिनकी लिस्ट पुलिस और शासन स्तर से तैयार की गई थी. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान आरोपियों के घरों पर एक साथ रेड की गई और मोबाइल, संदिग्ध वस्तुएं और अन्य डिजिटल साक्ष्य जुटाए गए हैं.

गंगा नदी के सहारे हो रही तस्करी

इस ऑपरेशन में पुलिस आधुनिक तकनीकों का भी सहारा ले रही है. गंगा नदी के रास्ते हो रही पशु तस्करी की सूचना पर ड्रोन सर्विलांस, नाइट विजन कैमरे और बोट पेट्रोलिंग की भी मदद ली जा रही है. गाजीपुर जिला, बिहार के बक्सर और कैमूर जिलों से सटा हुआ है, इसलिए पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट है. 

गाजीपुर एसपी ने दावा किया कि चंदौली और भांवरकोल के रास्ते नावों के जरिये गंगा नदी से होते हुए पशुओं को बिहार और पश्चिम बंगाल पहुंचाया जाता है. उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, एनएसए और संपत्ति जब्तीकरण जैसी कठोर कार्रवाइयां की जाएंगी.

'सार्वजनिक जगह पर न पढ़ें नमाज'

एसपी ईरज राजा ने कहा कि बकरीद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बकरीद पर प्रतिबंधित जानवरों की किसी भी कीमत पर कुर्बानी नहीं होने दी जाएगी. ईरज राज ने कहा कि अगर इस तरह की कोई घटना सामने आती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों का हवाला देते हुए गाजीपुर एसपी ईरज राजा ने कहा कि बकरीद की नमाज सार्वजनिक जगहों पर नहीं पढ़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक ही मस्जिदों और तय स्थानों पर नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: उमर अबदुल्ला ने क्यों कहा, "PM साहब इसे मेरी किस्मत कहें या कुछ और, लेकिन सियासत में मेरा डिमोशन हुआ है"

 

Read More
{}{}