trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02736859
Home >>Muslim News

अफजाल अंसारी गाजीपुर से कश्मीर क्यों ले जाना चाहते हैं 10 हज़ार नौजवान; क्यों खाई ब्रिगेडियर उस्मान की कसम ?

Afzal Ansari on Pahalgam Terror Attack: गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने पहलगाम में हालिया दिनों हुए आंतकवादी हमले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि अब वक़्त आ गया कि आजाद कश्मीर को भारत में मिला लिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को ये काम करने में डर लग रहा है तो हम गाजीपुर से १० हज़ार जवान ले जाकर ये काम कर देंगे.   

Advertisement
सपा सांसद अफजाल अंसारी- फाइल फोटो
सपा सांसद अफजाल अंसारी- फाइल फोटो
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 30, 2025, 08:20 PM IST
Share

Pahalgam Terror Attack Update: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.  उन्होंने कहा कि महीनों बीत गए, लेकिन किसान दिल्ली में नहीं घुस सका है, लेकिन विदेशी आतंकवादी सीमा पार से अंदर घुस आए. इतना ही नहीं वे सैकड़ों किलोमीटर बार्डर के अंदर तक आकर संगीन और खौफनाक वारदात को अंजाम देकर आराम से वापस भी चले गए. 

अंसारी ने कहा, "अगर वे (मोदी) डर रहे हैं, तो वो हमसे कहें. देश की जनता तैयार है. मैं गाजीपुर और बलिया से 10 हजार जवानों का जत्था लेकर चलूंगा. हमलोग उस कश्मीर को दोबारा वापस लेना चाहते हैं, जिसे उन्होंने धोखे और छल से कब्जा कर रखा है."

अफजाल अंसारी ने कहा, "आजादी के बाद एक सीमा रेखा बना दी गई. इसके इधर भारत दूसरी तरफ आजाद कश्मीर और पाकिस्तान." उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा, "वह हिस्सा जो बचा है, मैं ब्रिगेडियर उस्मान के वंशज की हैसियत से यह अरमान रखता हूँ हैं कि उसे भारत की सीमा में मिला लिया जाए." 

पहलगाम की सुरक्षा पर खड़े किए सवाल

सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, "हमें शर्म नहीं आती क्योंकि हम बेशर्म है, लेकिन देश तो समझ चुका है. वे जिधर कन्वर्ट करना चाह रहे हैं, उधर कन्वर्ट भी नहीं हो पा रहा है." उन्होंने दावा किया कि "दस दिन पहले वहां पर बीजेपी के एक सांसद अपना जन्मदिन मनाने गए थे, जिन्हें भारी सुरक्षा बल मुहैया कराया गया था और उन्होंने खूब जश्न मनाया."

अफजाल अंसारी ने कहा, "बीजेपी सांसद के लौटने के बाद वहां दो हजार से अधिक पर्यटक आए और फिर आतंकवादी अंदर घुसते हैं. आतंकवादी पहलगाम में बेरहमी से घटना को अंजाम देते हैं और उनका मुकाबला करने के लिए एक भी जवान नहीं है जो गोली का जवाब गोली से दे." उन्होंने कहा, "सरकार दावा करती है कि वहां पर एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.

'सरकार जनता को बना रही बेवकूफ'

मोदी सरकार के सिंधु नदी का पानी रोकने जाने के ऐलान पर सवाल खड़े करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, "पानी को रोका जा सकता है क्या? क्या हमने बनाया है कि कोई सिस्टम जिससे नदी के पानी को रोका जा सके. आखिर किसे बेवकूफ बनाया जा रहा है." 

गाजीपुर सांसद ने कहा, "एक महीने बाद बरसात शुरू हो जाएगी और जब नदी में जल कि धारा चलेगी तो कैसे रोकेंगे पानी." उन्होंने कहा कि अगर पानी रोक देंगे तो अपने ही देश में बाढ़ आ जाएगी. यह जनता को बेवकूफ बनाने का झुनझुना है. 

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}