trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02821684
Home >>Muslim News

शादी के लिए शाहिदा बनी खुशी तिवारी फिर प्रेमी संग मिलकर पति इंद्र का किया कत्ल!

Indra Kumar Tiwari Murder MP: हालिया दिनों जबलपुर के रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी के कत्ल ने सनसनी मचा दी. दरअसल, इंद्र कुमार तिवारी और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस वीडियो को देखकर ही एक महिला और उसके प्रेमी ने इंद्र कुमार तिवारी की कत्ल की साजिश रची.   

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शाहिदा, प्रेमी कौशल और ड्राइवर
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शाहिदा, प्रेमी कौशल और ड्राइवर
Raihan Shahid|Updated: Jun 30, 2025, 07:50 PM IST
Share

Jabalpur Murder News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में हालिया दिनों इंद्र कुमार तिवारी की सुहागरात पर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. इस घटना की जब पुलिस ने जांच की तो दंग रह गई, क्योंकि कातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी बीवी निकली. मृतक की बीवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इंद्र कुमार को उसकी दौलत हासिल करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था. 

फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के साथ उसके दो साथियों को पति के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, यह मामला न सिर्फ हत्या का है बल्कि इसमें धोखा, लालच और साजिश की पूरी कहानी छिपी हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला का असली नाम शाहिदा बानो है, जिसने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का प्रवचन सुनने के बाद अपना नाम बदलकर खुशी तिवारी रख लिया था. 

18 बीघा जमीन पर थी नजर

इसके बाद उसने इंद्र कुमार नाम के युवक से शादी की और शादी के बाद ही अपने प्रेमी और ड्राइवर के साथ मिलकर सुहागरात पर उसका कत्ल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इंद्र कुमार के पास 18 बीघा जमीन थी. जिसे हड़पने की नीयत से शाहिदा उर्फ खुशी तिवारी ने यह पूरी साजिश रची थी. उसने पहले इंद्र से शादी की, फिर सुहागरात के दिन अपने प्रेमी कौशल कुमार और ड्राइवर शमसुद्दीन अंसारी की मदद से उसको बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. 

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहिदा बानो उर्फ खुशी तिवारी, उसका प्रेमी कौशल कुमार और ड्राइवर शमसुद्दीन अंसारी
को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस केस से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, जिसमें इस बात की पड़ताल की जा रही है कि क्या इस साजिश में और भी लोग शामिल हैं और जमीन को लेकर कोई दस्तावेजी हेराफेरी की गई थी या नहीं.

वायरल रील देखकर बनाया प्लान

दरअसल, शाहिदा बानो और उसके प्रेमी कौशल ने इंद्र कुमार तिवारी (45) के कत्ल की साजिश सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से रचना शुरू किया. इसके बाद गोरखपुर की शाहिदा बानो ने अपने प्रेमी कौशल कुमार के साथ मिलकर 18 बीघा जमीन हड़पने की साजिश रची. इसके लिए शाहिदा बानो ने अपना नाम बदलकर खुशी तिवारी रख लिया. 

शादी के बहाने इंद्र को गोरखपुर बुलाया गया. हलफनामा बनवाया गया,जिसमें संपत्ति की वारिस खुशी और उसका भाई संदीप (प्रेमी कौशल) को बताया गया. शादी के बाद पनीर राइस में नींद की गोली देकर इंद्र को बेहोश किया गया और कुशीनगर में उसकी चाकू घोंप कर कत्ल कर दिया. कॉल डिटेल से पुलिस को सुराग मिला और तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा हो गया.

Read More
{}{}