Gujarat News: गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्छ जिले से एक मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (स्वास्थ्यकर्मी) साहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया है. उस पर सीमा सुरक्षा बल और भारतीय वायुसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेजने का आरोप है.
गुजरात एटीएस के एसपी के. सिद्धार्थ ने बताया कि हमें इनपुट मिला था कि साहदेव सिंह गोहिल बीएसएफ और वायुसेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान में बैठे एक एजेंट को भेज रहा है. शुरुआती जांच के लिए 1 मई को उसे बुलाया गया था."
जांच में खुलासा हुआ कि जून-जुलाई 2023 के दौरान साहदेव सिंह गोहिल की व्हाट्सएप पर एक लड़की 'आदिति भारद्वाज' से बातचीत शुरू हुई थी. बाद में पता चला कि वह लड़की पाकिस्तान की एक एजेंट थी. बातचीत के दौरान उसने गोहिल से बीएसएफ और एयरफोर्स के निर्माणाधीन या हाल ही में बने ठिकानों की तस्वीरें और वीडियो मांगी थी.
2025 की शुरुआत में साहदेव ने अपने आधार कार्ड से एक नया सिम कार्ड खरीदा और उस पर व्हाट्सएप एक्टिवेट करने के लिए ओटीपी देकर 'आदिति भारद्वाज' के लिए वह नंबर चालू किया. इसके बाद वह लगातार उसी नंबर पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी, फोटो और वीडियो भेजता रहा.
जांच में यह भी सामने आया कि गोहिल को एक अज्ञात शख्स के जरिए 40,000 रुपये दिए गए थे. उसका मोबाइल फोन फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) को भेज दिया गया है. व्हाट्सएप नंबर की जांच में यह साफ हुआ कि 'आदिति भारद्वाज' के नाम से चल रहे नंबर पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे.
गुजरात एटीएस ने साहदेव सिंह गोहिल और पाकिस्तानी एजेंट आदिति भारद्वाज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 61 और 148 के तहत केस दर्ज कर लिया है. साहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.