Gujarat News Today: गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. एटीएस ने खतरनाक आतंकी संगठन अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आतंकी भारत में आतंकी नेटवर्क फैलाने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
गुजरात एटीएस की यह कार्रवाई अहमदाबाद में की गई, जहां से दो आतंकियों को पकड़ा गया है. बाकी दो को देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है. एटीएस इन चारों से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है.
जांच एजेंसियों ने आतंकियों की पहचान मोहम्मद फैक पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी फरासखाना (दिल्ली), मोहम्मद फरदीन पुत्र मोहम्मद रईस निवासी फतेहवाड़ी (अहमदाबाद), सैफुल्ला कुरैशी पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी भोईवाडा (मोडासा) और जीशान अली पुत्र आसिफ अली निवासी नोएडा सेक्टर 63 (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है.
मामले की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों ने इन सभी के अलकायदा से जुड़ाव की पुष्टि की है. एटीएस की टीमें इनके मोबाइल, सोशल मीडिया और संपर्कों की जांच कर रही हैं.
इसी तरह बुधवार (23 जुलाई) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक संदिग्ध आकाशदीप को गिरफ्तार किया है. उसे मध्य प्रदेश के इंदौर से पकड़ा गया है.
आकाशदीप (उम्र 22) पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है. उस पर पंजाबा के बटाला में हुए ग्रेनेड अटैक में लॉजिस्टिक सपोर्ट देने और हथियारों की तस्करी में शामिल होने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, वह सोशल मीडिया के जरिये BKI के आतंकियों के संपर्क में था. फिलहाल दोनों मामलों में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और आगे की जांच तेज़ी से जारी है.
ये भी पढ़ें: रंगदारी न देने पर मुस्लिम कॉलेज प्रबंधक पर धर्म परिवर्तन का केस; पुलिस ने शब्बीर अहमद को भेजा जेल